पटेल मैदान पर विभिन्न मेहमानों ने की पूजा

maa durgaअजमेर दिनांक 07.10.2016 नगर निगम द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव 2016 के तहत पटेल मैदान ग्राउण्ड पर माँ दुर्गा की आरती सेवानिवृत अधिक्षण अभियंता ए.वी.वी.एन.एल श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री आर.पी.गुप्ता सेवानिवृत मैनेजर यूको बैंक, श्री आर.के.जैन मैनेजर बैंक ऑफ बडौदा एवम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सपत्नि द्वारा की गई। इस अवसर पर उपमहापौर सम्पत सांखला, पार्षद श्री समीर शर्मा, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री प्रदीप राज पारीक, श्री प्रकाश डूडी आदि उपस्थित रहे।
पटेल मैदान स्थित ग्राउण्ड पर गरबा रास का आयोजन सांय 07.30 बजे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा प्रारम्भ कर किया गया, जिसमें रिद्धम आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गरबा से सम्बंधित गाने व पेरोडी पर गरबा कलाकारों ने जमकर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर गरबा समिति संयोजक श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रशेखर बालोटिया, श्री चन्द्रेश सांखला आदि उपस्थित रहे। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गरबा रास कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगिओं मे से उर्त्कष गरबा रास करने वाले व्यक्तिगत व ग्रुप को प्रतिदिन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। दिनांक 06.10.2016 को चयनित उर्त्कष डांडिया रास करने वाले व्यक्तिगत पुरस्कार में सूरज धनोपिया, शोभा चौहान, भानू चांवला, पूजा वर्मा, चंद्रप्रकाष सैनी, उषा राठौड, प्रषांत सिंह, पूजा विजय बेस्ट कपल में अमन/प्रियंका, लता/षिल्पिता, पंकज/नेहा खोरवाल, प्रदीप/जानवी, ग्रुप में रष्मि एण्ड ग्रुप, श्याम प्रताप एण्ड ग्रुप, कृष्णा एण्ड ग्रुप, प्रवीण व लेखराज ग्रुप एवम् 7 डी के 10 कुपन बच्चों को व 10 जीओ सिम प्रतिभागियों को अजमेर मण्डल रेल प्रबंधक श्री पुनीत जी चांवला व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा निखाद केवट संवाद, दषरथ मरण, जयन्त प्रसंग, संतो से मिलन, चित्रकुट में पहुंचना आदि प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान श्री राम की आरती श्री महेन्द्र सिंह रलावता, सचिव प्रदेष कांग्रेस कमेटी, श्री कमल बाकोलिया पूर्व महापौर एवम् महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा की गई। पार्षद संयोजक श्री भागीरथ जोशी, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री अनिल जैन, श्री सुरेष खन्ना, श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री राजेष बंजारा श्री सुनील लखन, श्री तरूण जैन आदि उपस्थित रहें।
संयोजक श्री भागीरथ जोशी ने बताया कि कल दिनांक 08.10.2016 को जवाहर रंगमंच पर आयोजित रामलीला मंचन में सीता हरण, जटायु मिलन, सबरी प्रसंग, हनुमान जी से भेंट, खर्दुषण त्रिसरा का वध आदि प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया जायेगा।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि दिनांक 08.10.2016 को पटैल मैदान में महाआरती का आयोजन रात्री 09.00 बजे रखा जायेगा। आयोजन के अन्तर्गत शहरवासियों द्वारा सामुहिक महाआरती की जायेगी।
मेला अधिकारी (गजेन्द्र सिंह रलावता)

error: Content is protected !!