फूलों की बगिया है बच्चे

आर्ट एक्सल कार्यक्रम का शुभारंभ
0102ब्यावर, 22 अक्टूबर। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से आयोजित आर्ट एक्सल कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को गुरु पूजा के साथ हुआ। जयपुर से आई प्रशिक्षिका अपर्णा शर्मा ने गुरु श्रीश्री रविशंकर की पूजा-अर्चना कर नारायण संकीर्तन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रसाद कुमावत व विशिष्ट अतिथि मानकरण हेड़ा थे। दीप प्रज्जवलन के पश्चात् डॉ.नरेंद्र आनंदानी ने स्वागत भाषण देते हुआ संस्था के विकास व सेवा कार्यों की जानकारी दी। राजेंद्र कौर, रश्मि जैन, ऋतु अग्रवाल, खुशाल खत्री, सुमित सारस्वत ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे फूलों की बगिया है। इनमें संस्कारों का जल सीचें। शरीर का शुद्धिकरण ही जीवन जीने की कला है। सकारात्मक सोच के साथ सदैव प्रसन्न रहें। अपर्णा दीदी ने कहा कि मनुष्य साक्षात् नारायण स्वरूप है। हर शरीर में ब्रह्मा, विष्णु, महेश का वास है। जिस तरह देव का सम्मान करते हैं उसी तरह देह का भी सम्मान करना चाहिए। अशुद्ध विचारों को दूर रखें। आत्मा की शुद्धि के लिए साधना, सेवा, सत्संग नियमित करें। आर्ट एक्सल कार्यक्रम में सौ से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन बच्चों को दैहिक जानकारी देते हुए ओम उच्चारण का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में जसपाल हुड़ा, अनुपम रुणीवाल, नमिता जालान, कमल मंडोरा, राजेंद्र बाड़मेरा, कमलकांत किंगर, सुखसंपत मेहता, बीना रांका, इंद्रा सोनी, बबीता गौड़, मनजोत कौर, बलजीत कौर, लता शर्मा, गुलशन हुड़ा, लविश जैन सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

error: Content is protected !!