दिव्यांग बच्चों ने हर्शोल्लास से मनाया ‘दीपोत्सव’’

pic1बी.के कौल नगर में स्थित शुभदा स्पेशल वर्ल्ड में दीपावली पूर्व ‘दीपोत्सव कार्यक्रम’ बडे धूमधाम व से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चित्रकूट धाम, पुष्कर के परम पूजनीय श्री पाठक जी महाराज, व विषिश्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर किषोर कुमार, अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव विनिता श्रीवास्तव व जिला आबकारी अधिकारी श्री एन. एल राठी थे। खास मेहमान के तौर पर प्रक्षिषु आर.ए.एस कुमारी निषा समाजसेवी प्राप्ति षर्मा, नव्या चोयल और अनन्या चोयल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की षुरूआत में सर्वप्रथम पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों ने विषेश बच्चों के साथ षुभदा प्रांगण में पौधारोपण किया।
इसके पश्चात विषेश बच्चों, अतिथियों व षुभदा परिवार ने पूजा अर्चना की। सभी विषेश छात्र-छात्राओं व षुभदा परिवार सदस्यों ने मुख्य अतिथि परम पूजनीय श्री पाठक जी महाराज का आषीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री पाठक जी महाराज ने कहा कि ऐसे सामाजिक त्यौहार इन विषेश बच्चों के लिए होते रहने चाहिए ताकि बच्चे ऐसे त्यौहार व संस्कृति से जुडकर उनका आनन्द ले सकें। आबकारी अधिकारी श्री एन. एल राठी ने ऐसे आयोजन को विषेश बच्चों के लिए अच्छा बताते हुए समाज की मुख्य धारा से इन बच्चों को जोडने पर बल दिया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री किषोर कुमार ने ऐसे आयोजन में अभिभावको की भागीदारी पर जोर दिया वहीं ए.डी.ए सचिव विनिता श्रीवास्ताव ने कहा कि ऐसे बच्चों की बीच आकर व दीपोत्सव का त्यौहार मनाकर अच्छा लगा।
आज विषेश छात्र का जन्मदिवस भी मनाया गया। इसके तहत छात्र से केक कटवाया गया व मुख्य अतिथि पाठक जी महाराज ने विषेश बच्चे को तिलक लगाकर व माला पहनाकर आषीर्वाद दिया। साथ ही सभी विषेश बच्चों ने मिलकर फूलझडी आदि चलाकर दीपोत्वसव मनाया व अपनी भावनायें व्यक्त की।
अन्त में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
षुभदा परिवार के हितेष झांकल,गौरव माथुर,ने इस कायर्कम में सहयोग किया।

गौरव माथुर
(जनसम्पर्क अधिकारी)
9252624249

error: Content is protected !!