मीनू स्कूल ने मनाई फौजीयों संग दीपावली

20161025_130749दिनाँक 25 अक्टूबर 2016 को मीनू स्कूल चाचियावास अजमेर में दिव्यांग बच्चो ने सेना के जवानो के साथ दीपावली उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान मीनू स्कूल के बच्चो द्वारा एक राम दरबार की झाँकी का आयोजन किया गया तथा झाँकी के माध्यम से बच्चो को मर्यादा पुरूषोŸाम श्री राम के आदर्शो के संन्देश दिये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिलिट्री स्टेशन अजमेर से श्रीमति कृतिका भटनागर, विशिष्ट अतिथि श्रीमति नीतू लहल, केप्टन गौतम अहीर, सुबेदार मेजर भवानी सिंह व अन्य जवान उपस्थित थे। श्रीमति भटनागर ने राम, सीता और लक्ष्मण के तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होने कहा की मुझे आज बेहद खुशी है कि हम सभी इन बच्चो के साथ समय व्यतीत कर रहे है। इसी क्रम में मनोरंजक गतिविधियो का आयोजन किया गया जिसके अन्तगर्त बच्चो द्वारा कठपुतली व नृत्य पेश कर सभी को आनन्दित किया । इस कार्यक्रम मेें विद्यालय के व्यावसायिक कक्षा के बच्चो द्वारा सजाये गये दीपक की प्रदशर्नी लगाई गई जिसकी सराहना सभी पधारे अतिथियो ने की । इस कार्यक्रम में तरूण शर्मा केेन्द्र प्रभारी ने दिव्यांग बच्चो के शिक्षण ,प्रशिक्षण ,पुनवार्स, व रोजगार से जोडने की जानकारी दी । कार्यक्रम के अन्त मे मैनेजर श्री अनुराग सक्सेना द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया ।

error: Content is protected !!