अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 26.10.16 को कंजर बस्ती चौराया रामगंज पर सउनि विजय कुमार द्वारा मय जाप्ता दबीष देकर मुल्जिमा सुनिता पत्नी ताराचंद जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 5 लीटर हथकड शराब का जरीकेन जप्त किया जाकर मुल्जिमा को गिरफतार किया जाकर मु0न0 260/16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मेे मुल्जिम परसा पुत्र मेवा जाति रावत उम्र 70 साल निवासी डिग्गा का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर द्वारा अपने कब्जे में 60 पव्वे अवैध शराब रखने पर गिरफतार कर प्रकरण सं. 245/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया।

16 वर्षिय युवति घर से लापता, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में कालूराम पुत्र गंगाराम जाति कोली उम्र 30 साल निवासी कोली बस्ती रामगंज अजमेर से हाजिर थाना होकर रिपोर्ट पेष की कि मेरी बहन लक्ष्मी जो घर पर बैठी थी जो अचानक कब घर से निकल गई कोई पता नही, किसी पर भी शक नही है जिसकी उम्र 16 साल है लम्बाई करीब 4.6 फिट, रंग गौरा, शरीर ठीक है, चेहरा गोल है, लिलाड पर दाहिनी तरफ निषान है, आसमानी रंग की सलवार कमीज पहने है, पांव मे सेन्डिल है। जिसकी सभी जगह रिष्तेदारी मे तलाष की मगर कोई पता नही चला आदि रिपोर्ट पर मु0 नं0 259/16 दिनंाक 26.10.16 दर्ज कर तलाष लापता की जारी है।

एक्टिवा होण्डा टू व्हीलर गाडी चोरी, मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में रमेष नारवानी पुत्र नारायणदास जाति सिंधी उम्र 63 साल निवासी 104 विवेकानंद कोलोनी अजयनगर अजमेर द्वारा हाजिर थाना होकर रिपोर्ट पेष की मेरी एक्टिवा होण्डा टू व्हीलर गाडी नं. त्श्र 01 ैच् 7491 चेचिस नं. डम्4श्रब्448म्8डम्4श्रब्448म्ठ8254520 इंजन नं. श्रब्44म्1365357 रंग ग्रे मॉडल 2011 को दिनंाक 24.10.16 को समय 5.30 पी.एम. से 9.15 पी.एम. के मध्य हमारी दुकान लक्ष्मी फैषन गैलेरी गुप्ता कौम्पलेक्ष के पास से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने पर मु0न0 258/16 धारा 379 भादस मे दर्ज कर तलाष माल मुल्जिमान जारी है।

शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर भवानीषंकर पुत्र खेमचंद जाति सिंधी उम्र 30 साल निवासी अजयनगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

राजकार्य में बाधा के प्रकरण में मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में सउनि प्रभुलाल द्वारा थाना के मु0नं0 734/16 धारा 332,353,504, 506,34 आईपीसी एंव धारा 3/4 राजस्थान चिकित्सालय परिचर्या सेवाकर्मी एंव चिकित्सा सेवा अधि. 2008 में मुल्जिम चन्द्रप्रकाश पुत्र श्री शम्भु पुरी जाति गोस्वामी उम्र 32 साल निवासी निमोद थाना केकडी जिला अजमेर को बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। जिसको आज दिनांक को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उक्त मुल्जिम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश फरमाये।

दरगाह थाना प्रदेष में एक बार फिर अव्वल
पुलिस थाना दरगाह में राजस्थान प्रदेष में अजमेर का दरगाह थाना एक बार फिर अव्वल घोषित किया गया है दरगाह थाना राजस्थान के 800 से अधिक थानो में इस सत्र के पिछले 08 माह में 5 वी बार अव्वल घोषित किया है। श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितीनदीप बलगन के नेतृत्व में दरगाह थाना ने नये आयाम स्थापित किये है। दरगाह क्षेत्र में अपराध में कमी, अपराधीयो में भय एव नशीले पदार्थ एव अवैध शराब की ब्रिकी में रोक, चाक चौबन्द पुलिस व्यवस्था प्रंशसनीय रही है दरगाह थाना अति-सवेदनशील क्षेत्र है यहा उर्स मेला-2016, मिनी उर्स 2016, हारूनी उर्स , मोहरर्म 2016 एव हाईदोस 2016 , महाशिव रात्री महावीर जयन्ती जुलुस, झुलेलाल जयंन्ती जुलुस जैसे कार्यक्रम माकुल व्यवस्था कर शंाति पुर्ण सम्पन कराये तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनिश कुमार एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह श्री जीवन सिह द्वारा थाना स्टाफ को समय-समय पर मार्गदर्षन प्रदान किया गया इस सफलता का श्रेय थानाधिकारी मानेवन्द्रसिह ने समस्त थाना स्टाफ विषेष रूप से उप निरीक्षक कानाराम, एचएम क्रार्इ्रम हैड कानि सतपालसिह , कम्पयुटर ऑपरेटर विजेष व सोहन व आसुचना अधिकारी महेन्द्रसिह , इकबाल खान एव एचएम एलसी चैनाराम एव समस्त स्टाफ को दिया है थानाधिकारी ने व्यापार मण्डल दरगाह बाजार , नला बाजार, अन्दर कोट पंचायत , क्षेत्रीय संगठनो व आम जनता का सहयोग के लिये अभार व्यक्त किया है।

1पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही मे, थाना मदनगंज 1,कुल 60 की कार्यवाही में थाना मदनगंज 3,कूल , 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,बादंरसिदंरी 2,कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,रामगंज 1,भिनाय 1,कुल 02
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना भिनाय 1,कुल 01
8/15 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, रामगंज 1,मसुदा 1,कुल 02
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!