डकैती की योजना बनाते 5 शातिर नकबजन गिरफ्तार

( एक एयर गन, एक धारदार गुप्ति, लोहे की राड, व एक मिर्च स्प्रे जब्त )

apradh samacharअजमेर शहर में बढ़ती हुई चोरी व लूट की वारदातो के मध्य नजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ब्लगन के निर्देशानुसार बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना क्रि.गंज अजमेर ने पंचशील में स्थित एक मकान में डकैती की योजना बनाने की वारदात का खुलासा करते हुये श्री अवनीश शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक अजमेर, राजेश मीना वृत्ताधिकारी वृत्त उत्तर नगर अजमेर के नेतृत्तव में विजेन्द्रसिंह पु.नि./थानाधिकारी , मय जाब्ता के तेजाराम हैड़ कानि. 46 व रतनलाल कानि. 1414 जिला स्पेशल की सूचना पर अभियुक्तगण 1. सद्वाम चीता पुत्र गोमा चीता जाति चीता उम्र 26 साल नि.सेन्ट स्टीफन स्कूल के पास पंचशील अजमेर थाना क्रि गंज अजमेर 2.शाहरुख पठान पुत्र विलायत पठान जाति मुसलमान उम्र 26 साल नि. मस्जिद के पास चौरसियावास थाना क्रि गंज अजमेर 3. रफीक मौहम्मद पुत्र बाबू खंान जाति मुसलमान उम्र 21 साल नि.कच्ची बस्ती रामदेव नगर थाना क्रि गंज अजमेर 4. सद्वीक चीता पुत्र गोमा चीता जाति चीता उम्र 21 साल नि. सेन्ट स्टीफन स्कूल के पास पंचशील अजमेर थाना क्रि गंज अजमेर 5. जमील खान पुत्र शोकिन जाति चीता उम्र 22 साल नि.झलकारी बाई स्मारक के पास सी ब्लॅाक पंचशील थाना क्रि गंज अजमेर को गिरफतार किया गया। अभियुक्त जमील थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर , सद्दाम थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर व हॉर्डकोर अपराधी है जिसके विरूध पूर्व में 21 प्रकरण दर्ज हैै। जो आले दर्ज का नकबजन है। उक्त कार्यवाही में जिला स्पेशल टीम विजयसिंह उ.नि. व उनकी टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
प्रारम्भिक पूछताछ से सामने आया है कि दिपावली के पर्व का समय होने के कारण सभी लोग अपने रुपये व गहने बैंक लॉकर से निकाल कर पूजा के लिए घर पर लाते है। जिनमें से अभियुक्तगण ने पंचशील में एक मकान की पूर्व में रैकी कर रखी है। उक्त मकान में डाका डालकर चाकू, सरिये से वार करके एवं विरोध करने पर ऑखे में मिर्च स्प्रे करने की योजना बनाकर घटना का अंजाम देने की तैयारी में थे। मुल्जिमानो ने पूर्व में कई चोरी, नकबजनी की वारदातो को अंजाम दिया है। जिसके बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिनका जल्द ही ख्ुालासा होने की संभावना है।
अभियुक्तगण के कब्जे से एक एयर गन, एक धारदार गुप्ति, लोहे की राड, व एक मिर्च स्प्रे मिला है। अभियुक्तगण के कब्जे से दो मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। अभियुक्तगण से अनुसंधान जारी है।

पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर
दिनांक 29.10.2016 प्रेस नोट
थाना मसूदा पर पिछले 24 घण्टो में 1. श्री गणपत पुत्र श्री देवा जाति रावत उम्र 26 साल निवासी भगवानपुरा शेरगढ थाना मसूदा अजमेर 2. श्री गोपाल सिंह पुत्र श्री बालु सिंह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी हरी का बाडिया थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

शान्ति भंग में 2 गिरफ्तार
थाना सरवाड जिला अजमेर
दिनांक 29.10.2016 प्रेस नोट
दिनांक 28.10.16 को मुल्जिम बद्री पुत्र श्री सीताराम जाति वैष्णव उम्र 60 साल निवासी भाटोलाव थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही मे, 510 पुलिस एक्ट मेें थाना सरवाड 3, व 60 पुलिस एक्ट में थाना मदनगंज – 2 कुल 2 कार्यवाही की गयी।

error: Content is protected !!