अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसुदा में बीरम सिंह पुत्र गिरधारी सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी सेहलोतो का बाडिया मात कि थाना ब्यावर सदर अजमेर द्वारा अपने कब्जे में 60 पव्वे अवैध शराब रखने पर गिरफतार कर प्रकरण सं. 250/16 धारा 19/54 आबकारी अधि में दर्ज किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में लक्ष्मण पुत्र उदा जाति काठात उम्र 28 साल निवासी दौलतपुरा 2 थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

510 पुलिस एक्ट में पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में 1. नाथु पुत्र हेमा जाति मेहरात उम्र 40 साल निवासी धोकडा का बाडिया खीमपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. साबुदीन पुत्र गंगा मेहरात 35 साल निवासी धोकडा का बाडिया खीमपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 3. कानाराम पुत्र श्री सुखदेव जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 4. ओमप्रकाश पुत्र मंगला जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 5. धन्ना पुत्र सुवा जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को 510 आईपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

शान्तिभंग केें आरोप में चार आरोपी गिरतार
पुलिस थाना केकडी में सांयकाल में शंकरलाल उप नि0 द्वारा 1.सुगनाराम पुत्र भागीरथ बैरवा उम्र 56 साल निवासी गोपालपुरा खेडी 2.जगदीश पुत्र सुगना बैरवा उम्र 25 साल नि0 गोपालपुरा खेडी 3.कालू पुत्र भागीरथ बैरवा उम्र 55 साल निवासी गोपालपुरा खेडी 4.ओमप्रकाश पुत्र कालू बैरवा उम्र 26 साल निवासी गोपालपुरा खेडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को शान्तिभंग के आरोप में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

चार जेबतराष आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना दरगाह में संदीप सैन पुत्र सत्यनारायण सैन जाति नाई उम्र 20 साल निवासी मकान नं. 6/31 शिवाजी नगर मेघ ऋषी मन्दिर के पास आदर्श नगर अजमेर ने उप थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मै संदीप सैन पुत्र सत्यनारायण सैन निवासी आदर्श नगर अजमेर जो कि शाम को दरगाह जियारत करने अपने परिवार सहित आया था कि दरगाह के अन्दर मेरा पर्स किसी अज्ञात व्यक्ति ने साइड की जेब से निकाल लिया मेरे पीछे तीन चार व्यक्ति खडे थे जिन पर मुझे शक है। दरगाह के अन्दर काफी भीड भाड थी इस वजह से हम पकड नही पाये और नाही पहचान सकते है। मेरे पर्स मे मेरा ड्राईविंग लाईसेन्स, एसबीआई का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मेरी व मेरे पिताजी की फोटो, अन्य विजिटिंग कार्ड व 1000/ हजार रूपये सभी नोट 100-100 रूपये थे मेरा पर्स बरामद करवाया जावे। आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 235/16 धारा 379 भा.द.स. मे दर्ज कर अनुसधान आरम्भ किया गया। श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नितीनदीप बलगन एवं श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह श्री जीवन सिह के निर्देषन मे दरगाह क्षेत्र में जेबतराषी करने वालो पर कार्यवाही करने के लिये मन थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह पुलिस निरिक्षक के निर्देशन पर श्री रामकिशन सउनि मय हैड कानि सुरजकरण , कानि 1433 महेन्द्र सिह, कानि 1049 श्री सोहन, कानि 601 जितेन्द्र विजय की टीम बनाई गई टीम द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुऐ 01-सैयद अली उर्फ सलीम पुत्र कलाम अहमद जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी एफ-165 विजय विहार रोहणी सेक्टर-5 पुरानी दिल्ली हाल बड के पास लोगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 02 नूर हसन पुत्र श्री मोहसीन रज्जा जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी राहु रोड लुधियाना जोधेवाल बस्ती थाना मेहरबान चूंगी एकता कालोनी लुधियाना 03 विनय सिह उर्फ लक्की पुत्र रामनाथ सिह जाति रावणा राजपूत उम्र 23 साल निवासी एफ-28 सुभ हाई एण्ड विला नियर पार्थ भूमी सरकारी टयुब वेल रोड बोपल अहमदाबाद गुजरात 04 अब्बास मस्तान पुत्र श्री अब्दूल सत्तार जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी गामा हाउस शीशा खान पीर रोड थाना दरगाह अजमेर को गिरफतार कर प्रकरण हाजा का माल मशरूका बरामद किया गया । मुल्ज्मिानो से गहानता से अनुसधान किया जा रहा हेै।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल, 510 में थाना मसुदा 5,कुल 05 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,सरवाड 1, कूल 01 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना केकडी 4,मसुदा 1,कुल 05
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, केकडी 01, मसुदा 1,कुल 02

error: Content is protected !!