साहित्य का महाकुंभ “अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल” दिसम्बर में

ajmer-newsअजमेर, दिनांक 19 नवम्बर:- अजमेर लिटरेरी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में तीसरा अजमेर लिट्रेरचर फेस्टिवल -2016 इस वर्ष दिसंबर में आयोजित होने जा रहा है। दिनांक 17 से 19 दिसंबर ,2016, तक आयोजित होने वाले इस साहित्यिक महाकुंभ में देश भर से अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, कथाकर, पत्रकार, समीक्षक, फ़िल्मी गीतकार सहित अनेकों बुद्धिजीवी भाग लेंगे। तीन दिन लगातार चलने वाले इस फेस्टिवल के सत्रों के दौरान कविता, कहानी, विमर्श, पुस्तक वार्ता, फ़िल्म समीक्षा, संवाद सहित अनेकों आकर्षण मौजूद रहेंगे।
समारोह के संयोजक एवम् सोसाइटी समन्वयक कवि रास बिहारी गौड़ ने बताया कि सिनेमा, साहित्य ,समाज एवम् मिडिया पर बातचीत करने के लिए अलग अलग क्षेत्रों से नामचीन वक्ताओं को आमन्त्रित किया गया है। जिनमे बॉलीवुड से मशहूर फ़िल्म निर्देशक मुजफ्फर अली, पेज-3, पान सिंह तोमर, फैशन, आशिकी-2 सरीखी हिट फिल्मों के गीतकार -फ़िल्म प्रोड्यूसर संदीप नाथ, गुजारिश एवम् बाजीराव मस्तानी के सुपर हिट गीतों के रचनाकार ए. एम्. तुराज, फ़िल्म समीक्षक व वरिष्ठ चिंतक जय प्रकाश चौकसे ,सहित सिनेमा और समाज से जुड़े व्यक्तित्व विविध पहलुओं पर चर्चा करेंगे। साहित्य के क्षेत्र से वरिष्ठ उपन्यासकार श्रीमती चित्रा मुदगल, अग्रेजी की चर्चित नॉवेलिस्ट शोभा डे, कथाकार एवम् सरस्वती पत्रिका की संपादक डा. शरद सिंह, वरिष्ठ लेखक प्रयाग शुक्ल, कवि मंगलेश डबराल, नया ज्ञानोदय के मुख्य संपादक एवम् कवि लीलाधर मंडलोई, नरेश सक्सेना, कथाकार एवम् समीक्षक पराग प्रियदर्शन, शायर मुन्नवर राणा, सुशील सिद्धार्थ, केसर खालिद, रणजीत चौहान, व्यंगकार ज्ञान चतुर्वेदी, यशवंत व्यास, महेश भारद्वाज, हास्य व्यंगकार अशोक चक्रधर, युवा कथाकार अनु सिंह चौधरी, अदिति माहेश्वरी, पंकज प्रसून वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो रवि चतुर्वेदी, सहित तीन दर्जन से अधिक शब्द-शिल्पी अपने संवादों से बौद्धिक-विमर्श को नए आयाम देंगे। पत्रकारिता जगत से एन.डी,टी.वी. की नगमा सहर, आई. बी. इन. -7 से वर्तिक नंदा, किशोर अजवानी, राज्यसभा टी. वी. से सीनियर जौर्नालिस्ट राहुल देव, नवभारत टाइम्स से सुधीर मिश्रा, मिडिया से सम्बंधित सत्रों में बातचीत करेंगे। इनके अतिरिक्त साहित्य के क्षेत्र में अजमेर का प्रतिनिधत्व करने वाले साहित्यकार पद्मश्री चंद्र प्रकाश देवल, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, बक्शीश सिंह, इंदु शेखर पंचोली, रमेश अग्रवाल, गोपाल माथुर, श्याम माथुर, नवल किशोर भाभड़ा, सुदीप रॉय, सहित अनेक बुद्धिजीवी विभिन्न सत्रों में शिरकत करेंगे।
फेस्टिवल समिति के सदस्य संजय डा संजय भार्गव ने बताया की समारोह को अधिक रोचक बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा, जिसमे भरतनाट्यम शैली की अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नृत्यांगना सुश्री अरूपा लहरी अपनी प्रस्तुति देंगी। समारोह की समग्रता के लिए आर्ट गैलरी, बुक कॉर्नर, हेंडीक्राफ्ट , दीपक शर्मा की फोटोग्राफ- प्रदर्शनी,, कहानी पठन, आदि अनेक गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी।
समारोह समिति के सदय सोमरत्न आर्य के अनुसार फेस्टिवल में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क होगा तथा इसके सत्र आदि की जानकारियां फेस्टिवल की साईट या फेसबुक पेज पर उपलब्ध रहेंगी। दुनियां के साहित्यिक मानचित्र पर अपनी विशिष्ठ पहचान बना चुके अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल में हिंदी भाषा की प्रमुखता के साथ देश के ज्वलन्त विषयों पर विमर्श देखने को मिलेगा। साथ ही अजमेर की स्थानीय धरोहर के रेखांकन से प्रमुख पांडाल बनाएँ जाएंगे।
फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिनमे सर्वश्री कमल वाधवा, निरंजन महावर, डा संजय भार्गव, सोम रत्न आर्य, रमेश ब्रह्मवर, विनोद शर्मा, गिरीश टांक, संचित ब्रह्मवर श्रीमति इंदु जैन, शरद खंडेलवाल, ललित जैन, विनोद अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, गिरधारी मंगल, गोपाल सिंह चौहान, संजय सोनी, अनिल एरिन, विनोद अग्र्रवाल,अक्षत गौड़, डा वंदना पोरवाल, श्रीमती रीना खंडेलवाल, उमेश भार्गव, हरदीप सिंह,डा राजनी भार्गव, अजित अग्रवाल, श्रीमती रेखा गोयल आदि को सम्मलित किया गया।

रास बिहारी गौड़
9680073007,9414007333

error: Content is protected !!