30 लाख की लागत से बनेगी हाथी भाटा की मुख्य सड़क

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो.देवनानी ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर 30, नवम्बर। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में योजना के तहत शामिल किए गए वार्डो में विकास कार्य शुरू हो गए है। इसके तहत वार्ड संख्या 51 हाथी भाटा में 30 लाख रूपए की लागत से मुख्य सड़क का निर्माण किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज इस कार्य का शुभारम्भ किया।
हाथी भाटा पावर हाउस के बाहर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर में 2 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। अजमेर शहर को प्रदेश के विकसित शहरों की कतार में आगे खड़ा करने के लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता के साथ प्रयास कर रही है। इन प्रयासों को और अधिक बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम को अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, श्री राजेश शर्मा, पार्षद अनिश मोयल सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री नवल राय बच्छानी, श्री रमेश सोनी, श्री जयकिशन पारवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!