बाबा बादामशाह दरबार हॉस्पिटल में निःशुल्क चर्मरोग कारण व निवारण शिविर 18 को

mittal hospitalअजमेर 13 दिसम्बर। उवैसिया रुहानी सत्संग आश्रम एवं दरगाह श्रद्धेय गुरुवर श्री हरप्रसाद मिश्रा कलंदर ‘उवैसी’ र.ह डूमाढ़ा रोड दौराई स्थित बाबा बादामशाह दरबार हॉस्पिटल में आगामी 18 दिसम्बर को निःशुल्क चर्म रोग कारण एवं निवारण शिविर आयोजित होगा।
आश्रम के व्यवस्थापक गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकला चौधरी, फैमिली फिजिशियन डॉ. राजीव शर्मा एवं डॉ. दिलीप मित्तल अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में दाद, खुजली, एक्जिमा, सोरियासिस (छाजन), फुन्सियां, कील-मुहॉंसे, झाईयां, ल्ूयकोडर्मा (सफेद दाग), रूसी, बालों का झड़ना, नाखुन के रोग एवं सभी चर्म संबंधी रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच भी निःशुल्क की जाएगी।
चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकला चौधरी ने बताया कि गुरुवर हजरत हरप्रसाद मिश्रा कलंदर ‘ उवैसी ’ र.ह के आशीर्वाद एवं भैया हजरत रामदत्त मिश्रा कलंदर ‘उवैसी’ की अनुकम्पा से यह शिविर विगत दो वर्षों से दिसम्बर माह में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर का नगरवासियों सहित आस-पास के ग्रामीण जन सैकंड़ों की संख्या में लाभ उठाते हैं।

error: Content is protected !!