उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र में 23 व 24 दिसम्बर, को अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

mds 450अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय का उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंधन केन्द्र राजस्थान में उद्यमिता एवं कौशल विकास में अपने उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। यह देश का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहॉं ऐसे केन्द्र की स्थापना आज से 12 वर्ष पूर्व हुई थी।
उद्यमिता एक ऐसा उभरता क्षेत्र है जिसका महत्त्व वर्तमान समय में सर्वाधिक हैं। आज के संदर्भ में जहॉं देश में 65 प्रतिषत की जनसंख्या 35 वर्ष से कम है जिसे पोपूलेषन डिविडेंट के रूप में देखा जाता है वहॉं नवयुवक एवं नवयुवतियों के अपार क्षमता को देश की आर्थिक व्यवस्था में योगदान देने हेतु उनका कौशल विकास करने एवं उद्यमिता में पारंगत बनाने में इस केन्द्र की अहम् भूमिका रही है।
गत तीन वर्षों से आदरणीय प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया आदि विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतवर्ष में उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु राज्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाकर बल दिया जा रहा है। राजस्थान में पर्यटन की दृष्टि से भी अपार संभावनाएं है इसलिए माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए उद्यमिता केन्द्र द्वारा उद्यमिता एवं पर्यटन विषयों को जोड़कर एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर केन्द्र में 23 व 24 दिसम्बर, 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
उद्यमिता केन्द्र के निदेशक प्रो.बी.पी.सारस्वत ने बताया कि केन्द्र द्वारा पिछले 10 वर्षों से 4 अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियॉं सम्पन्न की जा चुकी हैं यह 5वीं संगोष्ठी है, जिसका विषय ‘‘उद्यमिता, पर्यटन एवं पर्यावरण‘‘ है।
संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षाविदों, नीति निर्मार्ताओं, शोधकत्ताओं को एक मंच पर लाकर उद्यमिता के नये आयाम तलाश करना एवं उपयुक्त उद्यमियों को चिन्हित करके उन्हे स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है।
संगोष्ठी में 4 विदेशियों सहित लगभग 100 पंजीकरण होना बताया गया है, अब तक कुल 60 शोध पत्र प्राप्त किये जा चुके हैं । 23 तारीख को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा रखी गई है, जिसके द्वारा प्रतिभागीयों द्वारा संगोष्ठी के दिन भी पंजीकरण कराया जा सकता हैं। पत्र वाचन चार सत्रांे में प्रस्तुत किया जाएगा । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सत्र 23 दिसम्बर एवं चतुर्थ सत्र 24 दिसम्बर को सम्पन्न किया जाएगा। संगोष्ठी का शुभारम्भ 23 दिसम्बर को प्रातः 11ः00 बजे श्री अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री, भारत सरकार, सांसद बीकानेर के कर कमलों द्वारा होना निश्चित हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.कैलाश सोडानी करेंगे, श्रीसीमेंट के संयुक्त अध्यक्ष श्री संजय मेहता, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
संगोष्ठी का समापन कार्यक्रम दिनांक 24 दिसम्बर दोपहर 12ः00 बजे किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, तथा अजमेर जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल उपस्थित रहेंगे।

प्रो.बी.पी.सारस्वत निदेशक
9414007655

error: Content is protected !!