भाजपा कला एव संस्कृति प्रकोष्ठ और अजमेर कलाकार संघ ने दी ओमपुरी को श्रद्धाजलि

photo-news-1अजमेर। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओम पुरी के निधन से देशभर के साथ ही अजमेर के कलाकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। भाजपा कला एव सांकृतिक प्रकोष्ठ राजस्थान और अजमेर कलाकार संघ ने दिवंगत ओम पूरी को श्रद्धाजलि देते हुए उन्हें अभिनय का मझा हुआ कलाकार बताया। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने बताया की 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला शहर में जन्म लेने वाले ओम पुरी ने अपने अभिनय से साबित कर दिया की बॉलीबुड में सफल होने के लिए चेहरा नही अभिनय का गुर होना चाहिए। ओम पूरी ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. वर्ष 1980 में रिलीज फिल्म “आक्रोश” ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद ओम पुरी ने हास्य, मानवीय सहित अनेक तरह की भूमिकाये निभाकर अपने को साबित किया और लाखो दिलो पर राज किया। श्रधांजलि सभा में अन्य कलाकारों महेश वैष्णव, धर्मराज यादव, हरीश माधव आचार्य, त्रिलोक शर्मा, कृष्ण गोपाल पराशर, योगबाला वैष्णव, गोपाल कृष्ण शर्मा, शशिकांत शर्मा, दौलतराम, राजेश पवाँर, प्रिया हुन्डोनिया, किरण शर्मा, कोमल वासवानी, नीतू चौहान, विजय गोयल ने भी ओम पुरी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की ओम पूरी ने प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की। 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी। बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप “मजमा” की स्थापना की। अजमेर में श्रधांजलि सभा के बाद सभी ने 2 मिनट का मोन रखकर दिवंगत कलाकार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

error: Content is protected !!