राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रथम चरण 29 से 31 जनवरी तक चलेगा

beawar-samacharब्यावर, 10 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रथम चरण 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो खुराक का सेवन कराया जाएगा।
एकेएच ब्यावर के पीएमओ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्रा ब्यावर में पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को बूथ पर एवं घर-घर जाकर दवा पिलाने हेतु शहर में राजकीय/निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, निजी घरों/ पंचायती भवनों, राजकीय /निजी चिकित्सालयों में 101 बूथ स्थापित किये गए हैं। अतः जिन भवनों में बूथ स्थापित किये गए हैं, उनके संस्था प्रधानों / मालिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे सुनिश्चित पल्स पोलियो कार्यक्रम अवधि में पूर्व की भांति अपने संस्थानों/भवनों आदि को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक खुला रखेंगे, ताकि 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो खुराक सेवन कराया जा सकें।
वैक्सीनेटरों के लिए प्रशिक्षण 23 जनवरी से होगा शुरू
पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम चरण में शहरी क्षेत्रा में तैनात रहने वाले वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को 23 जनवरी से 28 जनवरी तक लेक्चर हॉल,एमसीएच विंग एकेएच ब्यावर में अथवा ट्रेनिंग सेन्टर ब्यावर में डॉ.पीएम बोहरा, डॉ.मनोज शर्मा एवं डॉ. वीरेन्द्र रावत द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
पीएमओ ने बताया कि तय कार्यक्रमानुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा के पल्स पोलियो बूथ सं.1 से 20 हेतु कार्मिकों को 23 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह बूथ सं.21 से 40 एवं नर्सिंग स्टूडेन्ट रूपरजत स्कूल हेतु 24 जनवरी को, बूथ सं.41 से 60 एवं नर्सिंग स्टूडेन्ट पूजा स्कूल हेतु 25 जनवरी को, बूथ सं.61 से 80 हेतु 27 जनवरी को तथा बूथ सं. 81 से 101 हेतु लगाये गए वैक्सीनेटरों व सुपरवाइजरों को 28 जनवरी को पल्स पोलियो प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेना होगा। –00–
पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण
पंचायत शिविर हेतु बड़ाखेड़ा में लगाया अग्रिम दल
ब्यावर, 10 जनवरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर कार्यक्रम की श्रृंखला में 13 जनवरी को जवाजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुख्यालय बड़ाखेड़ा एवं सूरजपुरा में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर लगेंगे। पंचायत प्रसार अधिकारी फिरोज खान के अनुसार विकास अधिकारी जवाजा ने एक आदेश जारी कर बड़ाखेड़ा में आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर हेतु 12 जनवरी से एक अग्रिम दल तैनात रहेगा, दल प्रभारी ग्राम सेवक महेन्द्र चौरोटिया, भगवानसिंह एवं नरेन्द्रसिंह के साथ कनिष्ठ लिपिक महिपालसिंह, श्रीमती मनीषा चौहान व श्री गिरिजा टांक को सहयोगार्थ लगाया गया है।–00–

सुहावा ग्राम में अतिक्रमण हटाने के लिए फिर चली जेसीबी
ब्यावर, 10 जनवरी। तहसीलदार योगेश अग्रवाल के निर्देशों के अनुसरण में नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व में राजस्व टीम फिर सुहावा ग्राम पंचायत में मौके पर पहुंची तथा जेसीबी चलाकर अतिक्रमित भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को मुस्तैदी के साथ हटवाने की कार्यवाही अंजाम दी गई, इस दौरान सदर थाना पुलिस जाब्ता एवं ग्रामीणजन भी मौके पर मौजूद रहे। –00–

राजस्व टीम द्वारा सैदरिया में पत्थर नीलामी 12 जनवरी को
ब्यावर, 10 जनवरी। तहसील ब्यावर की राजस्व टीम द्वारा 12 जनवरी को हलके के ग्राम सैदरिया स्थित खसरा नं.1117/3 पर मौके पर पहुंचकर 30 ट्रोली क्वार्ट्स फैल्सपार पत्थर की नीलामी कार्यवाही अंजाम दी जाएगी। तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि गैरसायल द्वारा उक्त खसरा में अवैध अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाकर जब्त किये गए पत्थरों की नीलामी मौके पर 12 जनवरी को करवायी जारही है, इस बाबत हलका पटवारी सैदरिया एवं भू अभिलेख निरीक्षक नयानगर समेत राजस्व टीम व पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहेगा।–00–

error: Content is protected !!