अजमेर, 10 फरवरी। प्रदेश के स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि सरकार राजस्थान को स्मार्ट बनाने के लिए छोटे-छोटे कस्बों में भी समस्त सुविधाएं प्रदान कर उन्हें स्मार्ट बनाने के प्रयास करेगी। इसके लिए प्रत्येक नगरपालिका में ढाई करोड़ की लागत से गौरव पथ बनाएं जाएंगे।
स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्राी शुक्रवार को अजमेर जिले के राजगढ़ धाम पर आयोजित आरसीसी शैड निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी जी की मंशा के अनुरूप बड़े शहरों को स्मार्ट करने के साथ ही सभी नगरपालिका क्षेत्रों में भी फाॅयर ब्रिगेड, वाई फाई तथा वीडियों काॅनफ्रेसिंग जैसी सुविधाए प्रदान की जाएगी ताकि छोटे-छोटे कस्बे स्मार्ट बन सके। सड़कों के मामलों में प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्रा में ढाई-ढाई करोड़ रूपए व्यय कर गौरव पथ भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर आमजन की आवाजाही ज्यादा रहती है, ऐसे में सरकार की योजनाओं एवं अच्छे कार्यों को इन स्थलों पर प्रदर्शित एवं प्रचारित करने से लाखों लोगों को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के कल्याण के लिए भामाशाह योजना, श्रमिक कार्ड योजना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ ही निःशुल्क दवा योजना को भी काफी गम्भीरता से लागू किया है। जिसमें गरीब व्यक्ति को सरकार ईलाज के लिए 30 हजार से 3 लाख रूपए तक का खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि जल की समस्या के निवाराण के लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत भी शहरों में अनेक कार्य करवाए जा रहे है। जिसका लाभ आने वाले समय में आमजन को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिन्दूस्तान विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनके उभरेगा। देश के प्रधानमंत्राी जी इसके लिए सतत् प्रयत्नशील हैं। धार्मिक स्थलों एवं साधु-संतो ंके आशीर्वाद से ही देश को आगे बढ़ाने एवं सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने आशा व्यक्त की आने वाले समय में राजगढ़ धाम की गिनती देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में होगी। इस मौके पर उन्होंने राजगढ़ में मुख्य सड़क से रेगरान मौहल्ले तक सड़क निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रूपए व्यय किए जाने की घोषणा की।
समारोह में सांसद एवं किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सावंर लाल जाट ने कहा कि राजगढ़ धाम में विश्वास एवं आस्था के आधार पर ही जन सैलाब उमड़ता है। यहां प्रदेश सहित अन्य स्थानों से लाखों श्रद्धालु आते है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों में आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान करें।
इस मौके पर राजगढ़ धाम के मुख्य उपासक श्री चम्पा लाल जी महाराज ने कहा कि धाम पर सभी के सहयोग से जनहित के कार्य किए जा रहे है । यहां नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ, अंध विश्वास दूर करने तथा रक्तदान शिविरों के माध्यम से अनेक आयोजन कर लोगों को लाभ पहुंचाया गया है।
समारोह में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भू दयाल बडगूजर ने बताया कि राजगढ़ धाम में आगामी दो माह का महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जो पूर्णत निःशुल्क होंगे। जिसमें 35 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा। प्रत्येक शिविर में 100 महिलाएं एवं 100 पुरूषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रारम्भ में नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि राजगढ़ धाम पर अनेक विकट समस्याओं का आस्था मात्रा से ही समाधान होता है। गत् 25 दिसम्बर को भी यहां लाखों लोगों का जन सैलाब उमड़ा था। उन्होंने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अजमेर में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं मे से 78 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण की जा चुकी है। प्राधिकरण जन मानस की सेवा के लिए कटिबद्ध है तथा जिले को आगे बढ़ाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि इस शैड निर्माण पर डेढ़ करोड़ रूपए व्यय होंगे। जिसमें 2 हजार 500 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
इस मौके पर अतिथियों ने डेढ़ करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले शैड का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया। पूजन पं. गोविंद एवं पं. शशिकान्त ने कराया।
समारोह में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उप महापौर श्री संपत सांखला, श्री राजेन्द्र जी, श्री अरविंद यादव, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, श्री कंवल प्रकाश किशनानी, पीसांगन के प्रधान श्री दिलिप चैधरी, श्री नगर प्रधान सुनिता रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित थे।
