स्व: श्री राजेश पायलट की जन्मजयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित

अजमेर 10/02/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व: श्री राजेश पायलट की 72 वीं जन्मजयन्ती के अवसर पर स्थानीय केसर गंज स्थित फ़ेडरेशन के कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की |
गंगवाल व अग्रवाल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूर्व मंत्री स्व: श्री पायलट एक गरीब परिवार से थे जो गरीबों, किसानों, की तकलीफों को उन्होंने स्वयं महसूस किया था जिससे उनके मन में हमेशा गरीबों, किसानों व बच्चों के भविष्य के उत्थान के लिए प्रयासरत रहते थे | श्री पायलट संचार क्रांति के जनक भी रहे जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी के साथ कंधे से कन्धा मिला कर संचार क्रांति को नै दिशा दी और उन्ही की बदौलत आज प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल, कंप्यूटर और आधुनिक संचार कम्युनिकेशन के उपकरण मौजूद हैं |
इस मौके पर कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, नीरू दोसाया, मनीष सेन, मो. हनीफ अंसारी, एम. के. अकबर, जुल्फिकार चिश्ती, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, प्रहलाद माथुर, महेश गर्ग, संयम गंगवाल, शौर्य अग्रवाल, दक्ष पाराशर आदि मौजूद थे |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!