जिला रसद अधिकारी ने किया निरीक्षण

निरीक्षक करते जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार

केकड़ी/ जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार ने उपभोक्ता सप्ताह के तहत बुधवार को स्थानीय गैस ऐजेन्सी सहित 4 अन्य राशन की दुकानों व नगरपालिका में राशनकार्ड संबंधी प्रक्रिया की जांच की तथा व्यवस्थाओं का जायदा लिया। बुधवार दोपहर बाद शहर में पहुंचे कुमार ने खाद्य पदार्थों की दुकानों का जायदा लेते हुए उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद कुमार अजमेर रोड़ स्थित स्थानीय गैस ऐजेन्सी पहुंचे तथा सिलेण्डरों की सप्लाई संबंधी जानकारी ली व सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। इसके बाद कुमार नगर पालिका पहुचें जहां उन्हाने राशनकार्ड के फार्मों की जानकारी ली तथा संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि किसी भी अविवाहित का राशनकार्ड ना बनें इस बात का जरूर खयाल रखा जाये। यहां से कुमार उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने क्षेत्र के सभी राशनडीलरों की बैठक ली तथा उन्हे सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताते हुए उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभी देने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भरत कुमार शर्मा तथा तहसीलदार रजनी माधीवाल भी उपस्थित थे।

-पीयूष राठी

error: Content is protected !!