अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसुदा में करण सिंह थानाधिकारी जाप्ता द्वारा मुलजिम अब्दुल रज्जाक पुत्र निसार मौ. जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी वार्ड सं. 14 कसाई मौ. ब्यावर थाना ब्यावर सिटी अजमेर को अपने कब्जे मे एक अवैध छुरा रखने पर छुरा को जप्त कर मुलजिम अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण सं 24/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

‘‘अजमेर शहर में पर्स छीना-झपटी करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार’’
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजमेर डा. श्री नितिनद्विप बलग्गन के प्रभावी निर्देषन के क्रम में शहर अजमेर में विगत दिनों में लगातार हो रही पर्स छीना-झपटी और पर्स लूट की वारदातों की रोकथाम और ऐसी वारदातों को अंजाम देकर छिप जाने वाले अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय श्री अवनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में वृताधिकारी वृत दक्षिण नगर अजमेर मोनिका सेन के नैतृत्व में श्री अजयकान्त पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी थाना रामगंज मय टीम ने इस तरह की वारदात करने वाले चार शातिर बदमाषान को थाना हाजा के मु0न0 49/17 धारा 392 भादस मे दिनंाक 14.02.17 को गिरफ्तार किया जो थाना रामगंज की पर्स लूट की वारदातों में अभियुक्त है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गण का विवरण –

1 श्री ईंसाफ अली उर्फ साहिल उर्फ ताला पुत्र श्री ईस्लाम मोहम्मद ईमामुद्दीन उम्र 20 साल निवासी भट्टा कॉलोनी, हेमनगर केकडी अजमेर हाल रामनेर रोड चमडाघर ईमामबाडे के पास किशनगढ अजमेर।
2 श्री राहुल लुहार उर्फ करण पुत्र श्री देवाजी उम्र 19 साल निवासी चांगगेट के पास लुहार बस्ती ब्यावर अजमेर हाल बस स्टैण्ड के पीछे वाली गली सुभाष कॉलोनी थाना मदनगंज किशनगढ अजमेर।
3 श्री राकेश वैष्णव पुत्र श्री गोकुल वैष्णव उम्र 23 साल मालीयों की ढाणी, जगदम्बा स्कूल के पास थाना गांधीनगर किशनगढ अजमेर।
4 श्री सत्यनारायण उर्फ सत्तु पण्डित पुत्र श्री नंद किशोर उम्र 38 साल निवासी गांव जुनिया थाना केकडी, केकडी अजमेर।

मुल्जिमानों से पुछताछ करने पर मुल्जिमान ने शहर अजमेर में थाना रामगंज, कोतवाली, आदर्षनगर, अलवरगेट, क्रिष्चयन गंज, क्लाकटावर के अलावा सरवाड, केकडी, किषनगढ, मदनगंज, नसीराबाद में पर्स छीना झपटी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया है। मुल्जिमान से पुछताछ जारी है। मुल्जिमानों से शहर अजमेर एवं जिला अजमेर की कई वारदातें खुलने की संभावना है। मुल्जिम बेहद शातिर बदमाष है जिन्होने मौज मस्ती के लिये यह वारदातें करना बताया है। मुल्जिमान के अन्य साथियों एवं विभिन्न स्थानों एवं वारदात के तरीकों के बाबत् विस्तृत पुछताछ की जा रही है।

ताष पत्ति से जुआ खेलतें 2 मुल्जिम गिरफतार, 190 रू जप्त, मुकदमा दर्ज
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत आज दिनंाक 15.02.17 को विजय कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा मुखबीर खास की इतला पर कंजर बस्ती चौराया रामगंज में दबीष देकर मौके पर ताष पत्ति से रूपये हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे मुल्जिमान 1- श्री हेमराज तंबोली पुत्र श्री चांदकरण जाति हरीजन उम्र 28 साल निवासी कंजर बस्ती चौराया के पास रामगंज अजमेर 2- श्री अजय तंबोली पुत्र श्री विजयप्रकाष जाति हरीजन उम्र 23 साल निवासी नई बस्ती रामगंज अजमेर के कब्जे से 190 रू व ताष पत्ति को जप्त कर मुल्जिमान को गिरफतार कर मुल्जिमान के विरूद्व मु0न0 57/17 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

अज्ञात कुमाता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना पीसागंन मे थाना हाजा पर जेरिये टेलीफोन ईतला मिली की ग्राम भांवता मे एक नवजात षिष्ुा मिलने की ईतला पर थाना हाजा से हेड कानि101 जीवराज भाटी मय जीप जाप्ता के ग्राम भावता पहुचे जहां नवजात षिष्ुा मिला जो स्वस्थ था जिसे ग्राम भांवता से लाया जाकर ईलाज हेतू सीएचसी पीसागन भर्ती कराया गया जहां से आज 15.02.16 को षिषु विभाग जेएलएनएच अजमेर मे रैफर कर दिया जहां ईलाज चल रहा है । और परिवादी श्री घनष्याम पुत्र भंवरलाल जाति मोची उम्र 69 साल निवासी भावता ने रिपोर्ट दी की आज दिनंाक को समय करीब 11 बजे रात्रि मे स्कुल के पास सोच करने के लिये जा रहा था कि राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय भावता के सामने एक अजीब सी हरकत नजर आयी मैने पास मे जाकर देखा तो छोटै बच्चे जैसी आवाज आने लगी तब मैने षोल केा एक तरफ किया तो उसमे एक बच्चा मिला तब मैने दिनेष सिह पूर्व संरपच भावता व लाल मौहम्म्द को जेरिय फोन सूचना कि तब दोनो आये औ देखा तो नवजात षिषु मिला तब थाना पीसंागन पर टेलिफोन से सुचना दी आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 22/17 धारा 317 भादस मे अज्ञात कुमाता के विरुद्ध दर्ज किया जाकर तफतीष जारी है ।

error: Content is protected !!