शहर कांग्रेस द्वारा शनिवार को अजमेर बंद का आव्हान

congress logoअजमेर 17 फरवरी। राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अजमेर की बिजली व्यवस्था निजीकरण करने के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा श्निवार को अजमेर बंद का आव्हान किया है। बंद की सफलता के लिये व्यापक जन सर्मथन जुटाने के उद्देष्य के तहत शुक्रवार को एक विषाल वाहन रैली निकाली गई।
कांग्रेस कार्यालय कंे मुताबिक अजमेर बंद को समस्त व्यापारिक वर्ग का अपार सर्मथन प्राप्त हो रहा है किन्तु व्यापक रूप से जन सर्मथन जुटाने के उद्देष्य से शुक्रवार को चार बजे संगठन के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में एक विषाल वाहन रैली निकाली गई शहर के प्रमुख मार्गों मे भ्रमण करके बंद को सफल बनाने सहित पेम्पलेट बांटकर व्यापारियों और जनता से सहयोग मांगा। वाहन रैली बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय से आरम्भ होकर केसर गंज, डिग्गी बाजार तांगा स्टेन्ड, प्लाजा सिनेमा, मैजिस्टीक सिनेमा रोड, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट, फव्वारा सर्किल, आगरा गेट चैराहा, अग्रसेन सर्किल, इन्डिया मोटर सर्किल, कचहरी रोड, गांधी भवन चैराहा, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट चर्च, पृथ्वीराज मार्ग, खाई लैंड मार्केट, गांधी भवन, स्टेषन रोड, क्लाक टावर, मार्टिन्डल ब्रिज, रामगंज, से वापस कांग्रेस कार्यालय पर समापन हुआ।
कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में वाहनो पर बंद के लिये जनता और व्यापारियों से सर्मथन मांगते हुऐ सरकार के इस निर्णय के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। शुक्रवार को अजमेर के व्यापारिक संगठनों ने बंद को अपना सर्मथन दिया सर्मथन देने वाले संगठनों में सोदागर मोहल्ला डिग्गी बाजार व्यापारिक समिति, अजमेर जिला सिनेमा कर्मचारी यूनियन, रामगंज व्यापारिक संघ, अजमेर शहर दो पहिया समिति, केसरगंज गोल चककर व्यापारिक ऐसोसिऐषन, कवंडसपुरा व्यापारिक संघ, सीताराम व्यापारिक ऐसोसिऐषन, मार्टिन्डल ब्रिज व्यापारी संघ, व्यापारी वर्ग शामिल हैं।
शहर कांग्रेस द्वारा बिजली को निजी कम्पनी को ठेके पर देने के विरोध में शनिवार को अजमेर बंद करवाने का कार्यक्रम है। 18 फरवरी को अजमेर पूर्ण रूप से बंद रहेगा संगठन ने बंद को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है। बंद के लिये शहर को चार हिस्सों में बांटकर अलग अलग नेताओं को जिम्मेदारियां सौपी गई है बाबू मांेहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय होगा। बंद के तहत समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, माॅल, स्कूल, काॅलेज, ऐज्यूकेषन संस्थान, पेट्रोल पम्प, सिनेमा घर, सिटी बस एवं टेम्पो, नगरीय परिवहन की समस्त सेवाऐं, सब्जी व फल मंडीयों, ठेला, तांगा, साठकिल रिक्षा को बंद मे शामिल किया गया है। बंद के दौरान आवष्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है जिसके तहत स्वास्थ्य सेवाऐ, मेडिकल स्टोर्स, एम्बूलेंस जैसी आवष्यक सेवाऐ बंद से मुक्त रहेगी।
शक्रवार को निकाली गई वाहन रैली में पूर्व मंत्री ललित भाटी, हेमंत भाटी, मोहनलाल शर्मा कैलाष झालीवाल, प्रताप यादव, प्रमिला कौषिक, नरेष सत्यावना, विजय नागौरा, अषोक बिंदल आरिफ हुसैन, दिनेष शर्मा, अषोक शर्मा, ललित भटनागर, राजकुमार पाण्डया, शैलेन्द्र अग्रवाल, सबा खान, बलवींदर सिंह, रागीनी चतुर्वेदी, कामना मिश्रा, चंदन सिंह, प्रियदर्षी भटनागर शमषुद्दीन, मुख्तार अहमद नवाब, श्याम प्रजापति, चंद्रषेखर काकू, चंद्र प्रकाष बोहरा, बिपिन बैसिल, अंकुर त्यागी, गीता गुर्जर, शैलष गुप्ता, लक्ष्मी नायक, मंजू सोनी, हुमायू खान, संजय जैन, अतुल अग्रवाल, महेन्द्र कटारिया, गंगा गुर्जर, दिनेष वासन, एस.एम. अकबर, सुल्तान सिंह, सुनिल चोधरी, जसवींदर सिंह दुआ, हरीष मोतियानी, अजीत सिंह टीनू, सुमित मित्तल, कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, वैभव जैन, षिव बंसल, राजीव जैन, सहित संगठन के वरिष्ठ नेता पार्षद व बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुऐ।

error: Content is protected !!