जमा न कराने पर बाकीदार की कुर्क कीगई कृषि भूमि होगी नीलाम

ब्यावर, 20 मार्च। न्यायालय सहायक खनिज अभियन्ता (वसूली) ब्यावर ने गत 15 मार्च को पृथक-पृथक नॉटिस के ज़रिये जिले की मसूदा तहसील के पटवार हलका मौयाणा के रतनगढ़ निवासी बाकीदार बालू रावत पुत्रा गोमा रावत के द्वारा अपने हिस्से की रहन रखी हुई कृषि भूमि खसरों की एवज़ में राज्य सरकार खनिज विभाग की यूबीआई खरवा में बकाया राशि 3 लाख 93 हजार 120 रूपये एवं एसबीबीजे खरवा में बकाया राशि 1 लाख 81 हजार 298 रूपये की वसूली को लेकर कुर्की उद्घोषणा पत्रा ज़ारी किया है तथा उद्घोषणा पत्रा की प्रतिलिपि जिला कलक्टर, मसूदा के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, उपपंजीयक, संबंधित बैंक शाखा खरवा व ग्राम पंचायत को आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्प्रेषित करने के साथ ही बाकीदार के घरपर चस्पा हेतु पुलिस थाना मसूदा को निर्देशित किया गया है।
कुर्की उद्घोषणा पत्रा में न्यायालय सहायक खनिज अभियन्ता-वसूली ब्यावर के अनुसार उक्त बाकीदार द्वारा बैंक में रहन रखी गई उसके हिस्से के संबंधित खसरों की भूमि को कुर्क कर लिया गया है, जिनकी नीलामी की जावेगी। अतः कोई भी व्यक्ति कुर्की उद्घोषणा पत्रा में उल्लेखित कृषि भूमि रहन नहीं रखें, क्रय/विक्रय, हस्तान्तरण नहीं करें एवं रजिस्ट्रीनामा आदि नहीं करावें। यदि ऐसा किया गया तो वह अवैध माना जावेगा एवं संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। –00–
शहरी वैक्सीनेटरों व सुपरवाइजरों हेतु 21 से 25 मार्च तक पल्स पोलियो प्रशिक्षण
ब्यावर, 20 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम (द्वितीय चरण) को शहरी क्षेत्रा ब्यावर में सफल बनाने हेतु पीएमओ की ओर से वैक्सीनेटरों, सुपरवाइजरों व नर्सिग स्टूडेण्ट्स को दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 मार्च से 25 मार्च तक संचालित होगा। इसके तहत बूथवार निर्धारित तिथि को लैक्चर हॉल एकेएच अथवा ट्रेनिंग सेन्टर ब्यावर में प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएम बोहरा व डॉ. वीरेन्द्र रावत प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
पीएमओ डॉ.एम.के.जैन ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत शहरी क्षेत्रा ब्यावर में 101 पल्स पोलियो बूथ स्थापित रहेंगे, जिन पर ड्यूटी देने वाले संबंधित वैक्सीनेटरों, सुपरवाइजरों व नर्सिंग स्टूडेण्ट्स को प्रशिक्षण लेना होगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत बूथ नं. 1 से 20 हेतु 21 मार्च को, बूथ नं. 21 से 40 एवं रूप रजत नर्सिंग स्कूल के स्टूडेण्ट्स हेतु 22 मार्च को, बूथ नं. 41 से 60 एवं पूजा नर्सिंग स्कूल के स्टूडेण्ट्स हेतु 23 मार्च को, बूथ नं. 61 से 80 हेतु 24 मार्च को तथा बूथ नं. 81 से 100 व मोबाइल/ट्रांजिट टीम हेतु संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को 25 मार्च को पल्स पोलियो प्रशिक्षण दिया जाएगा। –00–
पल्सपोलियो टॉस्क फोर्स बैठक 23 मार्च को आहूत
ब्यावर, 20 मार्च। उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया ने आगामी 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण को क्षेत्रा में सफल बनाने के लिए 23 मार्च को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर के सभागार में पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आहूत की है।
टास्क फोर्स बैठक में क्षेत्रा में कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ ही राजस्व, नगरपरिषद, विद्युत, महिला व बाल विकास, परिवहन, रोड़वेज, नर्सिंग स्कूल्स, प्रारंभिक शिक्षा, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज इत्यादि विभागों के अधिकारियों तथा एनजीओ में जनचेतना मंच ब्यावर, लॉयन्स क्लब ब्यावर व रोटेरी क्लब ब्यावर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। –00–
हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं दस्तकारों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक
ब्यावर,20 मार्च। ब्यावर क्षेत्रा के पुराने व नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों, बुनकरों जैसे मिट्टी के बर्तन बनाना, पेन्टिंग कार्य, हथकरघा बुनकर-दरी, शॉल, कालीन आदि, लाख की चूड़ियां बनाना, लेदर के बैग, जूती आदि उत्पाद, लकड़ी की कलात्मक ज्वैलरी, हस्तनिर्मित खिलौने, मैटल की कलात्मक वस्तुएं इत्यादि का रजिस्ट्रेशन ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ’’एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन ’’ ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मार्च तक ज़ारी रहेगी।
जिला उद्योग अधिकारी ब्यावर प्रवीन मेहरा ने जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर क्षेत्रा में आने वाले रजिस्ट्रेशन कराने से वंचितरहे शेष कार्यरत हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों को अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2017 तक आवश्यक रूप से करवा लेने सलाह दी है।
जिला उद्योग अधिकारी श्री मेहरा ने बताया कि शिल्पी अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल/बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक, पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा तथा उत्पाद के साथ कार्यरत दस्तकार की फोटो आदि दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु क्षेत्रा के ई-मित्रा पर करवा सकते हैं , साथ ही जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में भी सम्पर्क कर सकते हैं। –00–
एकेएच में आयोजित होगा 26 मार्च को निःशुल्क सर्जरी कैम्प
ब्यावर,20 मार्च। लॉयन्स क्लब ब्यावर क्लासिक, ब्यावर के सहयोग से 26 मार्च को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में निशुल्क सर्जरी कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस निशुल्क सर्जरी कैम्प को सफल बनाने हेतु क.वि.(शल्य) डॉ. दिलीप चौधरी को कैम्प प्रभारी नियुक्त किया गया है। कैम्प में डॉ. राम गोयल एवं एकेएच टीम में डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. पुखराज चौधरी, डॉ. संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ द्वारा ऑपरेशन किये जाएंगे।
पीएमओ डॉ. एम.के. जैन ने बताया कि उक्त निशुल्क सर्जरी कैम्प की दृष्टि से चिकित्सालय के कमरा नं.15 में लाभार्थी मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, क्लब द्वारा डॉ. राम गोयल व ओटी स्टाफ एकेएच की सूची अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी तथा मरीजों के निकाले गए पिताश्य की बायोप्सी जांच करवाई जाएगी एवं 26 मार्च को एकेएच के ओटी प्रथम में मरीजों के ऑपरेशन किये जाएंगे। –00–
कृषि उपज मण्डी समिति
अस्थायी मतदाता सूची पर सुझाव व आपत्तियां 3 अप्रैल तक
ब्यावर, 20 मार्च। प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति (एसडीएम) ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार यदि कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर से संबंधित अस्थायी मतदाता सूची में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहें या नाम समावेश किये जाने की आपत्ति हों अथवा किसी प्रविष्ठि की विवरिणयों पर कोई आपत्ति हों तो आगामी 3 अप्रैल 2017 तक कार्यालय समय में दाखिल किया जा सकेगा।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति (एसडीएम) ब्यावर श्री समारिया ने बताया कि ऐसा दावा या आपत्ति लिखित में भी की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार पर जिनसे सूचियां में प्रविष्ठि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्या जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक (यदि कोई हों) प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी, चुनाव कृषि उपजमण्डी समिति (एसडीएम)ब्यावर कर्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए या डाक द्वारा भेजी जानी चाहिए ताकि प्राधिकृत अधिकारी को नियत तक प्राप्त हो सकें। –00–
नगर परिषद से लाइसेन्स प्राप्ति हेतु आवेदन
पत्रा भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च
ब्यावर, 20मार्च। नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर में स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न लाईसेन्सों की संशोधित फीस का निर्धारण किया है। इस हेतु नगरपरिषद से लाईसेन्स बनवाने हेतु वांछित आवेदन पत्रा नगरपरिषद से लेकर उन्हें भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 रखी गई है।
नगरपरिषद आयुक्त पीयूष समारिया के अनुसार स्वायत शासन विभाग ने संशोधित वार्षिक लाइसेन्स फीस के तहत फाईवस्टार डीलक्स होटल : वार्षिक लाईसेन्स फीस 50 हजार रूपये, फाईव स्टार होटल : 40 हजार रूपये, चार स्टार होटल : 15 हजार रूपये, दो एवं तीन स्टार होटल : 7 हजार 500 रूपये फीस वार्षिक देय है।
नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि परिषद क्षेत्रा में नोन-स्टार होटल के लिए वार्षिक लाईसेन्स शुल्क के तहत 10 कमरे तक की होटल : 2500 रूपये, 20 कमरे तक होटल : 5000 रूपये, 20 से अधिक कमरे वाली होटल : 7500 रूपये, एसी रेस्टोरेण्ट 50 चैयर तक : 2500 रूपये, एसी रेस्टोरेण्ट 50 से अधिक चैयर : 5000रूपये, नोन-एसी रेस्टोरेण्ट : 1250 रूपये, कैफे/केन्टीन/मिठाई की दुकान / बैकरी, कन्फेक्सनरी (स्वीटमेन्ट) : 600 रूपये, नमकीन के कारखाने एवं मिठाई के कारखाने : 1500 रूपये, चाट-पकौड़ी/ फास्टफूड/डोसा भोजन के मोबाईल वाहन : 1000रूपये, गैसयुक्त शीतलपेय : 150 रूपये, आईसक्रीम/आईस फैक्ट्री : 1500रूपये, मिनरल वॉटर फैक्ट्री : 1500 रूपये, ब्यूटी पॉर्लर : 500 रूपये, जिम : 1000रूपये तथा स्वीमिंग पूल : 500 रूपये वार्षिक लाईसेन्स फीस रखी गई है। –00–
माह मार्च के वेतन बिल के साथ लगाना होगा एस 2 फार्म एवं घोषणा पत्रा
ब्यावर, 20 मार्च। सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि ब्यावर जगदीश कुमावत ने क्षेत्राधीन समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी(डीडीओ) से कहा है कि माह मार्च 2017 के वेतन बिलों के साथ कार्मिकों के प्रथम घोषणा पत्रा/अधि घोषणा पत्रा ऑनलाइन भिजवायेगें, साथ ही क्षेत्राधीन कार्यरत एनपीएस कार्मिकों के एस 2 फार्म भी राज्य बीमा विभाग को जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।–00–
1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक
परिपक्व होने वाली पॉलिसी के बीमेदार द्वारा ऑनलाईन क्लेम फार्म
ब्यावर, 20 मार्च। आगामी एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि में जिन राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी परिपक्व होने जारही हैं, उन्हें अपना बीमा क्लेम-फार्म एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय ब्यावर(सहायक निदेशक) को ऑनलाइन आवेदन करते हुए उसकी हार्डकॉपी भी तुरन्त कार्यालय में जमा करवादें ताकि संबंधित बीमेदार का बीमाक्लेम समय पर निस्तारित हो सकें।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर के सहायक निदेशक जगदीश कुमावत के अनुसार क्षेत्राधीन विभागों के जिन बीमेदारां की जन्मतिथि 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य में आरही हैं उनकी बीमा पॉलिसी नियमानुसार परिपक्व हो रही हैं, अतः उन्हें मार्च माह तक बीमा क्लेम फार्म ऑनलाईन एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से जिला कार्यालय ब्यावर को आवेदन करना आवश्यक है, साथ ही उसकी हार्डकॉपी भी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूपसे प्रस्तुत करनी है। –00–

error: Content is protected !!