जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई गुरूवार 6 अप्रैल को

beawar-samacharब्यावर, 5 अप्रैल। जवाजा पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार 6 अप्रैल को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
स्वच्छ भारत मिशन योजना :
नगरपरिषद क्षेत्रा को शौच मुक्त किये जाने हेतु 6 अप्रैल को बैठक
ब्यावर, 5 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को सायं 5 बजे नगरपरिषद सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार बैठक में नगरपरिषद क्षेत्रा ब्यावर को खुले में शौच से मुक्त किये जाने बाबत् तैनात किये गए समस्त प्रभारी अधिकारियों से वार्डवार शौचालय की स्थिति, शौचालय निर्माण की प्रगति, वार्डों में कम्युनिटी शौचालय प्रगति, ओडीएफ योजना के तहत निरस्त प्रकरण व योग्य प्रकरण आदि के बारे में चर्चा होगी। –00–
मसूदा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान मासिक जनसुनवाई 6 अप्रैल को
ब्यावर, 5 अप्रैल। गुरूवार 6 अप्रैल को पंचायत समिति मसूदा के सभागार में मसूदा क्षेत्रा की ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क मासिक जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार गुरूवार को प्रातः साढे़ 10 बजे आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में मसूदा पंचायत समिति क्षेत्रा के समस्त विभागीय अधिकारीगण के साथ ही क्षेत्रा के पटवारी, गिरदावर व ग्रामसेवक भी अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी श्री चावला ने बताया कि इस जनसुनवाई बैठक में मसूदा क्षेत्रा के सभी अधिकारीगण पूर्व में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से प्राप्त प्रकरणों की पालना रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से साथ लाएंगे।–00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर 7 अप्रैल को
ब्यावर,5 अप्रैल। हर शुक्रवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम आयोजन की श्रृंखला में जवाजा ब्लॉक में 7 अप्रैल को जवाजा व बलाड स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जनकल्याण पंचायत शिविर लगेगा। विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार राज्यसरकार की मंशानुरूप लगाये जा रहे उक्त जनकल्याण शिविर में संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी। –00–

error: Content is protected !!