पर्स लूटने वाले गिरोह के कब्जे से मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद

apradh samacharपुलिस थाना क्रिश्चनगंज में अजमेर शहर में आये दिन हो रही महिलाओं के हाथों से पर्स छीनने की वारदातों के मद्धेनजर पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषन में पर्स छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर निम्नलिखित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है अभियुक्तगण नें महिलाओं के हाथ से पर्स छीनकर ले जाने वाले कईं वारदाते स्वीकार की।प्रारम्भिक पूछताछ से सामने आया है कि अभियुक्तगण द्वारा सूनी/पॉष कॉलोनीयों की रैकी कर रास्ते चलती महिलाओं का पीछा करके उनकेे हाथ से पर्स, मोबाईल/रूपये पर झट्टटा मारकर लूट करने की दर्जनों वारदातों का अंजाम दिया है।जिनमें निम्न को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों को शिनाख्ती कार्यवाही हेतु बापर्दा रखा गया है।शाहरूख पुत्र युसुफ खान उम्र 21 साल जाति मुसलमान निवासी न्यू तारागढ रोड़, गणेष नगर, रामगंज थाना रामगंज अजमेर रोहन फ्रांसिस उर्फ हनी पुत्र फ्रांसिस सिरिल जाति ईसाई उम्र 19 साल निवासी मं0 नं0 483/12, न्यू गोविन्द नगर, गली नं0 07, रामगंज थाना रामगंज अजमेरआयूष शर्मा पुत्र मोहन शर्मा जाति शर्मा उम्र 19 साल निवासी रामगंज थाने के पीछे, गणेष नगर तारागढ रोड़ अजमेर। पीड़िता कविता पत्नि धनेष कुमार निवासी हनुमान विहार बी.के. कॉल नगर अजमेर के हाथ से बी.के. कॉल नगर अजमेर क्षेत्र से पर्स छीनकर ले जाने पर निम्नलिखित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तगण से प्रकरण हाजा का झपट्टा मारकर ले गये एक मोबाईल को बरामद किया गया। घटना कारित करते समय प्रयुक्त ली गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। बाद तफतीष अभियुक्तगण को पेष न्यायालय किया जाकर केन्द्रीय कारागृह अजमेर में दाखिल करवाया गया।

आई पी एल मैच में क्रिकेट पर 25 लाख रूपयें का सट्टा खिलाते तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिश्चनगंज में मुखवीर खास की ईत्तला पर आई पी एल क्रिकेट मैच मुम्बई इण्डियनस् व सनराईजर्स हैदराबाद के टी-20 में सट्टे की खाईवाली में थाना क्रि.गंज अजमेर ने बड़ी कार्यवाही करते 25 लाख रूपये के सट्टे पर्ची के हिसाब सहित अभियुक्तगण 1.मुकेश यादव पुत्र श्री रामस्वरुप जाति अहीर यादव उम्र 43 साल निवासी म.न. 177/12 अनार गली हाथी भाट्टा थाना कोतवाली अजमेर हाल वृदावन हाऊस टेम्पो स्टैण्ड महाराणा प्रताप नगर कोटड़ा थाना क्रि०गंज अजमेर, 2. गौरव गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र विमल गुप्ता जाति गुप्ता उम्र 24 साल निवासी म.न. 17/176 पुरानी मण्डी रामद्वारा गली पुलिस थाना क्लॉक टॉवर जिला अजमेर 3. मोहम्मद सरफराज उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल सईद जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी किसनपुरा सोमलपुर रोड़ थाना रामगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से एक टी.वी., एम सैटअप बॉक्स, एक लैपटॉप, 10 मोबाईल जब्त किये गये।

शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में शांती व्यवस्था भंग करने पर रमजान अली उर्फ अल्फाज पुत्र जफर अली जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी रडा बस्ती दौराई थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

धारदार चाकू सहित एक आरोपी गिरफ्तार,
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत क्षैत्र जौंसगंज चौराया अजमेर पर विजय कुमार सउनि जाप्ता द्वारा दबिष देकर मुल्जिम संजय कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार जाति कुषवाह उम्र 30 साल निवासी म0न0 419/27 चौडी गली जौंसगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से एक स्टीलनूमा धारदार चाकू जप्त की जाकर मुल्जिम को गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 116/17 दिनंाक 13.04.17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!