विशाल वाहन रैली के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

IMG-20170413-WA0510मेनार।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित विशाल वाहन रैली, कर्मचारी सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को अंबेडकर छात्रावास वल्लभनगर में संपन्न हुआ।
गुरुवार को आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह समिति वल्लभनगर द्वारा डॉ भीम राव अम्बेडकर की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर क्षेत्र की सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं प्रतिभाएं सम्मानित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत विशाल वाहन रैली से हुई। जहां पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 16 संगठन सहित युवाओ जोश देखा गया। वाहन रैली में करीबन पंद्रह सौ की संख्या में युवा , एवं समाज जनों ने भाग लिया।
वाहन रैली का प्रारंभ अंबेडकर छात्रावास से वल्लभनगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुची। इस दौरान जगह जगह पर सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए समस्त समाज के जनों ने हार्दिक स्वागत किया साथी जल पाने उन नाश्ते की व्यवस्था की गई।
उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन–
विशाल वाहन रैली तहसील कार्यालय पर पहुंचने के बाद में सैकड़ों युवाओं के साथ में तहसीलदार केसर सिंह को उप जिला कलेक्टर वल्लभनगर के नाम का ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में सर्वसम्मति से सामूहिक रूप से उपखंड अधिकारी वल्लभनगर को तहसील परिसर में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की पुरजोर मांग की।
प्रतिभाएं हुई सम्मानित— विशाल वाहन रैली विभिन्न मार्गो से होती की पुनः अंबेडकर छात्रावास पहुंची जहां पर भीम सभा में बदल गई ।भीम सभा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर वार सिंह थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार लाल मेघवाल मेनार ने की ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा मेघवाल महासभा संभागीय अध्यक्ष डॉ ताराचंदमेघवाल, अंबेडकर शिक्षक संघ संभागीय अध्यक्ष खेमराज कड़ेला ,जिला महामंत्री सुरेश देशबंधु ,पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश, निषादराज भील सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष भगवती लाल भील, खटीक समाज के तहसील अध्यक्ष मदनलाल वर्मा, पूर्व सरपंच मांगीलाल भील ,एडवोकेट रामलाल मेघवाल, हमेंर लाल मेघवाल, सुमित कुमार रुण्डेरा ,औकार लाल मेघवाल पुष्कर रुंडेडा ,कन्हैया लाल रुंडेडा, समाजसेवी किशन डांगी ,किशन लाल मीणा बगड़ समाजसेवी, दूदा राम मेघवाल,भैरूलाल भिंडर ,देवीलाल मेघवाल , कालू लाल, राम लाल नीमड़ी उपस्थित थे।
इससे पूर्व मेघवाल युवा जागृति संस्थान डबोक द्वारा 150 युवाओं की वाहन रैली सुबह 10:00 बजे डबोक से आंबेडकर छात्रावास पहुची।
अंबेडकर छात्रावास से शुरू होने वाली वाहन रैली में विलय हो गयी । सभा के दौरान दिनेश कुमार नारायण लाल मेनार, शंकरलाल मेघवाल सोहन लाल वाना सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!