सोनू निगम के बयान की कठोर शब्दों में निन्दा

हसन चिश्ती
हसन चिश्ती
अजमेर, 19 अप्रेल । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने सोनू निगम के बयान की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए कहा है कि अजान का मतलब आओ कामयाबी की तरफ होता है ना कि किसी व्यक्ति विशेष को परेशान करने के। किसी भी धर्म के धार्मिक बातें कहने से पहले उसको जानना जरुरी है। पूरे विश्व में हर सैकण्ड पर अजान की आवाज सुनाई देती है। क्योंकि अजान 24 घंटे में पांच बार होती है। चिश्ती ने मुसलमानों से अपील की है कि ऐसी सस्ती शोहरत पाने वालों की बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए। संयम से काम लेकर देश की मजबूती के लिए आगे आए। हसन चिश्ती ने भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोगों से अपील की है कि सोनू निगम के गानों का बहिष्कार करें। तभी इनकों अक्ल आयेगी कि किसी धर्म के खिलाफ नाजायज तौर से आवाज उठाने से क्या मिलता है। इलैक्ट्रोनिक के इस दौर में माईक से अजान देना जरुरी है। पूर्व में बिजली नहीं थी तो माईक का सवाल ही नहीं उठता।

(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब
दरगाह शरीफ, अजमेर

error: Content is protected !!