बारहवीं विज्ञान व वाणिज्य का परीक्षा परिणाम घोषित

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर का वर्ष 2017 की सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम सोमवार दोपहर सवा बारह बजे शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने घोषित किया। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष बी.एल. चौधरी, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विज्ञान वर्ग में इस वर्ष 2 लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 113 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इस बार बोर्ड के इतिहास में पहली दफा वरीयता सूची जारी नहीं की गई है।
बोर्ड अध्यक्ष बीएल चौधरी के अनुसार विज्ञान वर्ग परिणाम कुल 89.21 प्रतिशत रहा, जबकि कॉमर्स का परिणाम 90.88 प्रतिशत रहा है।
विज्ञान का परिणाम 90.36 प्रतिशत
छात्राओं ने मारी बाजी
छात्रों का परिणाम 89.21 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम 93.30 प्रतिशत
——–

वाणिज्य का परिणाम 90.88 प्रतिशत
छात्राओं ने मारी बाजी
छात्रों का परिणाम 88.56 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम 95.27 प्रतिशत

बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है।

error: Content is protected !!