भर्रोली मे शुरू हुआ मनरेगा काम

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 14 मई । आगर ग्राम पंचायत के गांव भर्रोली मे शुक्रवार से मस्टररोल चालू कर दी कर दी गयी । यहां मनरेगा श्रमिकों के आवेदन भर लिए गए थे । 5 मई को मनरेगा श्रमिक गुलाब बाई व नंदलाल तथा बाबूलाल सहरिया ने बताया था कि एक साल से मनरेगा का काम बंद है । एच एम आर सी बारां की टीम ने इस गांव का विजिट किया था । तब यह बात सामने आयी थी कि इनको एक वर्ष मनरेगा काम नही मिला है । इस सम्बंध में जब विकास अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत इस गांव में पंचायत सेकेट्री को भेजकर लोगो से डिमांड ली । और मस्टररोल जारी करने के आदेश दिए । लम्बे समय बाद इनको रोजगार मिलना शुरू हो गया । उन्होंने कहा कि रोजगार का साधन मनरेगा ही है । इसलिए बराबर इसमें काम मिलता रहे तो हमारे सामने आर्थिक समस्या नही रहे । फ़सल कटाई के समय उस पर मजदूरी करते है । उसके बाद मनरेगा में काम कर परिवार का जीवन यापन करते है, मगर एक साल से मनरेगा बन्द होने के कारण गांव के लोग परेशान हो रहे है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एच एम आर सी बारां के माध्यम से जानकारी मिली थी उसी समय ग्राम पंचायत सचिव को भेजकर इनकी डिमांड मंगवाकर इनको मनरेगा में रोजगार दे दिया गया है । अभी 52 श्रमिकों की मस्टररोल जारी की है । जिसमें 50 श्रमिक मॉडल तालाब में खुदाई का काम कर रहे है ।

error: Content is protected !!