महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले कार्याक्रमों की समीक्षा बैठक

17052017अजमेर 17 मई 2017। आज महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति की समीक्षा बैठक अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय में अध्यक्ष शिवशंकर हेडा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में तय किया गया कि महाराणा प्रताप जयंती 26 से 28 मई तक विचार गोष्ठी, पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और जयंती अवसर पर वाहन रैली और कवि सम्मेलन आयोजित कर मनाई जायेगी।
26 मई को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 27 मई को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘एक शाम महाराणा प्रताप के नाम’’, 28 मई सांय 5 बजे से ‘‘चेतक वाहन रैली’’ महाराणा प्रताप की मूर्ति जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से मुख्य मार्ग होती हुई पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर पहुंचेगी जहां पुष्पांजली का कार्यक्रम और ‘‘हुंकार’’ कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। यह सभी कार्यक्रम यह सभी कार्यक्रम पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जायेगें।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने अजमेर की उन सभी समितियों को जो महाराणा प्रताप की जयंती मनाती है उन्हें एडीए द्वारा आयोजित इन सभी महाराणा प्रताप के कार्याक्रमो को एक साथ मिलकर मनाने की अपील की।
रैली को सफल बनाने के लिये एक स्वागत समिति का गठन किया गया जिसमें कंवल प्रकाश किशनानी, रविन्द्र जसोरिया, अशोक राठी, सीपी गुप्ता, भगवती सिंह बारहठ और रमेश शर्मा शामिल है। इस पूरी रैली में संयोजक विजय दिवाकर, सहसंयोजक राजेन्द्र पंवार, डॉ. अरविन्द शर्मा, संदीप भार्गव, रमेश मेघवाल, देवेन्द्र सिंह शेखावत को जिम्मेदारी दी गयी।
आज इस बैठक में संदीप भागर्व, डॉ. अरविन्द शर्मा, कंवल प्रकाश किशनानी, आनन्द सिंह राजावत, नरेन्द्र सिंह, रमेश शर्मा, सोमरत्न आर्य, राजेंद्र पंवार, संजीव नागर, रामकिशन प्रजापति, रविन्द्र जसोरिया, सी.पी. गुप्ता, विजय दिवाकर, भगवती बारहठ, रमेश मेघवाल आदि कई सदस्य उपस्थित थे।
प्रशासनिक स्तर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अनूप ठण्डन, सहायक अभियंता ओम प्रकाश सोलंकी, सहायक लेखाधिकारी महावीर चन्द गंगवाल उपस्थित थे।

कंवल प्रकाश किशनानी
प्रचार प्रमुख
मो.9829070059

error: Content is protected !!