एलिवेटेड रोड की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार

vasundhara 7अजमेर 24 मई भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर जिला ने अजमेर शहर में गत 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी सहित शहर के सभी एनजीओ सामाजिक संगठनों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों अन्य सभी राजनीतिक दलों द्वारा सामूहिक रुप से अजमेर के यातायात भार को कम करने के लिए ⁠⁠⁠एलिवेटेड रोड की आवश्यकता बताते हुए निरंतर प्रयास किए हैं राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपने विगत अजमेर प्रवास के दौरान भी यह भरोसा दिया था की अजमेर में शहर के विस्तार को देखते हुए एवं यातायात के दबाव को देखते हुए एलिवेटेड रोड हेतु वह प्रयत्नशील रहेगी इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी ने जयपुर में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बैठक में अजमेर की यातायात समस्या को देखते हुए एलिवेटेड रोड को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि अजमेर शहर की प्रमुख समस्या यहां का यातायात का भार एलिवेटेड रोड बनने के बाद विभाजित होगा तथा एलिवेटेड रोड से यातायात शहर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जा सकेगा तथा एलिवेटेड रोड के नीचे ट्रैफिक का दबाव कम होने से यातायात सुगम होगा एव गत साढ़े 3 वर्षों में अजमेर में तीव्रता से हो रहे विकास कार्यों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ेगा श्रीमती राजे अजमेर के हितो के प्रति संवेदना रखते हुए लगातार अजमेर आ कर यहाँ के महत्व को बढ़ाने वाली पहली मुख्यमंत्री है द्यसांसद व किसान आयोग अध्यक्ष सांवरलाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ,महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल , धरोहर संरक्षण एव प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ,महापौर धर्मेंद्र गहलोत , अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा , पूर्व यूआईटी अध्यक्ष धर्मेश जैन, वरिष्ठ नेता श्री किशन सोनगरा , रासा सिंह रावत , बाबूलाल सिंगारिया , हरीश झमनानी , पूर्णा शंकर दाशोरा , सोमरत्न आर्य, महामंत्री रमेश सोनी , जय किशन पारवानी , कंवल प्रकाश किशनानी, संपत सांखला , ओम प्रकाश भड़ाना , प्रचारमंत्री संदीप गोयल ,अनीश मोयल , रचित कच्छावा , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ,सोहन शर्मा , योगेश शर्मा , बलराज कच्छावा ,राजकुमार लालवानी ,मुकेश खींची युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक , यूथ बोर्ड सदस्य देवेंद्र शेखावत ,महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि शर्मा ,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शफीक खान, एससी मोर्चा अध्यक्ष हेमंत सांखला, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जोगेंद्र ठाकुर सहित भाजपा अजमेर नें माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है भाजपा अजमेर नें अजमेर में एलिवेटेड रोड की आवश्यकता को प्राथमिकता से उठाते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष अजमेर की भावनाओं को प्रकट करने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त किया है साथ ही अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव गोयल एवं अजमेर नगर निगम महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत को भी आभार व्यक्त करते हुए इसके प्रथम चरण में डीपीआर बनाने के निर्देश एवं कंसल्टेंट से फिजिबिलिटी के आधार पर तकनीकी रिपोर्ट तैयार कराने एवं शुरुआती दौर में 162 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने पर शुभकामनाएं दी भाजपा ने कहा है कि जिला कलेक्टर गोयल ने भी अजमेर शहर के व्यापक हित में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शामिल एलिवेटेड रोड के प्रस्ताव की भी तथ्यात्मक जानकारी देकर सराहनीय भूमिका निभाई है

संदीप गोयल
जिला प्रचार मंत्री
शहर जिला ,अजमेर
9352004484

error: Content is protected !!