शिक्षक भर्ती 2012 में चयनित अध्यापको के स्थायीकरण हेतु ज्ञापन

zzअजमेर 25 मई। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में चयनित शिक्षकों के स्थायीकरण एवं 2013 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण हेतु ज्ञापन दिया।
अधिनस्थ बीईईओ कार्यालयों में स्थायीकरण वेतन तथा यात्रा भत्ता व मेडिकल बिलो का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई। जन सुनवाई में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारी को तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्रामवासी, ग्राम दिलवाडी पंचायत समिति श्रीनगर द्वारा शिकायत की गयी कि पट्टा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किये जाने के कारण ग्रामवासियों को पट्टा वितरण नहीं हो सका।
प्रधानाचार्या, श्री लू0बा0रा0बालिका उ0मा0 वि0 रूपनगढ द्वारा विद्यालय में एक कक्षा-कक्ष एवं खेल मैदान की चारदीवारी हेतु अनुदान की मांग की।
श्री पूनम सिंह रावत एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम कुण्डाल, पं.स.जवाजा ने अवगत कराया कि देवनारायण भगवान के मंदिर के पास पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है अतः हैण्डपम्प लगवाने की मांग की।
श्री कृष्णा राव ने चामुण्डा कॉलोनी, फायसागर रोड अजमेर में पसरी गन्दगी एवं नालियों एवं मलबे की साफ सफाई हेतु जिला प्रमुख महोदया को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
श्री कमलेश गुर्जर व दिलखुश जांगिड ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
श्रीमती लक्ष्मी देवी ने पालनहार योजना के बकाया भुगतान दिलाने की मांग की।
राजस्थान प्रदेश जन सेवा समिति अजमेर के संरक्षक उमेश सोनी ने जगदम्बा कॉलोनी व अरावली नगर, फायसागर रोड अजमेर में मूलभूत सुविधाओं यथा सडक नाली पानी इत्यादि की व्यवस्था कराने हेतु निवेदन किया।
श्री रामलाल खारोल निवासी मुण्डियाखेडा तह भिनाय ने रा.प्रा.वि. मूण्डियाखेडा में पेयजल मंे छात्र-छात्राओं हेतु पेयजल की समस्या के निराकरण की मांग की।

जिला प्रमुख जनसुनवाई दिनांक 24.05.17 बुधवार को की गयी जिसमें एसीएफ गजेन्द्र सिंह पंवार सहित शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, पीएचईडी, महिला बाल विकास सहित जिला परिषद के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!