अजमेर के किले का नाम राजपूताना संग्रहालय रखने की मांग

शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव ने पेश किए दस्तावेज

arvind yadav 1अजमेर 13 जून भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में कार्यकारी जिला कलेक्टर किशोर कुमार से मुलाकात कर अजमेर के आईटी सेल में चल रही देशभर के ऐतिहासिक महत्व की प्राचीन फिल्मों की ई-लाइब्रेरी के संरक्षण व संवर्धन के लिए 2 करोड रुपए आवंटित करने तथा इसके पश्चात राजपूताना संग्रहालय के निकट भवन में इस राशि से जीर्णोदार का कार्य प्रारंभ कराने पर श्रीमती वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त किया प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रमेश सोनी , जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल , कला व संस्कृति के गोपाल बंजारा, पुरा दस्तावेज संग्रहकर्ता प्रचार मंत्री संदीप गोयल तथा रचित कच्छावा सहित पार्टी पदाधिकारियों ने गत माह अप्रैल में जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल को दिए गए ज्ञापन के बाद राजपूताना संग्रहालय में गुणात्मक रूप से हुए सुधार के लिए भी आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को राजपूताना संग्रहालय नाम होने से संबंधित भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना गजेटेड तथा राजपूताना संग्रहालय की एनुअल रिपोर्ट की मूल पांडुलिपियों की सत्यापित प्रतिलिपिया प्रस्तुत कर जिला प्रशासन को बताया कि उक्त महत्वपूर्ण दस्तावेजों से यह प्रमाणित हो गया है कि यह राजपूताना संग्रहालय ही है भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लगातार इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर धूल डालकर अपनी हल्की राजनीति के लिए इतिहास से छेड़छाड़ की जाती रही है
यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी की तरफ कदम बढ़ाते हुए अजमेर का महत्व बढ़ा है तथा यहां प्रतिदिन बड़ी तादाद में पर्यटक आते हैं तथा इतिहास की सही जानकारी उनको उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है पूर्व में इस राजकीय संग्रहालय अधीक्षक द्वारा 1968 के कांग्रेस शासन के 3 अलग – अलग नामों के जो दस्तावेज जारी किए वह पूर्णतया भ्रमक है क्योंकि जब केंद्र सरकार की अधिसूचना गजेटियर जारी हो चुका तो उसको चौलेंज करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं कहा जा सकता भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह निर्धारित प्रक्रिया अनुसार राजपूताना संग्रहालय का सूचना पट लगाकर इसको इसका वास्तविक स्वरुप प्रदान करवाएं भाजपा ने कहा कि प्रशासन यदि चाहे तो बीकानेर के राज्य अभिलेखाकार में इससे संबंधित सभी मूल दस्तावेज मंगवा सकता है

error: Content is protected !!