ग्राम पंचायत नाईकंला में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

beawar-samacharब्यावर, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत नाईकंला में विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार नाईकंला में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में इजराय संबंधी एक प्रकरण का निस्तारण किया गया। उन्होंने राजस्व लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए राजस्व प्ररकणों के त्वरित निस्तारण की बात कही।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तकरण के 43, खाता दुरूस्ती के 840, राजस्व नकलें 58, पास बुक आदिनांक के 342, वृद्धा पेंशन के 28, जाति प्रमाण पत्रा 35, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के तहत वृद्धा पेंशन योजना के 2 आवेदन प्राप्त, अपाहिज पेंशन योजना संबंधी 3 आवेदन प्राप्त एवं विधवा पेंशन योजना के 3 आवेदन प्राप्त, 7 हैण्डपम्प मरम्मत, नये पंजीयन 6, एक कार्ड नवीनीकरण, भामाशाह 17 भामशाह कार्डो का वितरण, भामाशाह योजना संबंधी जानकारी 136, पशुओ को दवा वितरण 105, पशुओं का टीकाकरण 240, योजना के तहत 2 परिवारों के 5 सदस्यों का भामाशाह नामांकन किया गया, 53 आमजन को निशुल्क दवा वितरण कर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत
न्याय आपके द्वार शिविर लगेंगे
ब्यावर, 27 जून। उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा की ग्राम पंचायत अधेरी देवरी में 28 जून को, हनुतिया में 29 जून को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी।–00–

error: Content is protected !!