24 स्थानों पर लगेंगे 2 जुलाई को शिविर

अजमेर, 30 जून। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत 19 जून, 2016 से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई थी। इस अभियान के तहत 2 जुलाई को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 10 सर्किल में कुल 24 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 2 जुलाई को राजसमंद में 5, नागौर में 4, चित्तौड़गढ में 3, डूँगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं एवं सीकर में 2-2, प्रतापगढ एवं उदयपुर में एक-एक स्थान पर लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि यह शिविर राजसमंद सर्किल में थानेटा, जीरान, पाखंड, साठिया एवं फीयावाडी में शिविर आयोजित होंगे। नागौर सर्किल में पावा, रासल, बिसोली एवं भीनछावा में शिविर आयोजित होंगे। झुंझुनूं सर्किल में नाटास एवं हीरवा में शिविर लगेंगे। सीकर सर्किल में ट्टीपाल्या एवं नाथूसर में शिविर लगेंगे। भीलवाड़ा मंे धोद एवं बागूदर में शिविर लगेंगे। चि☻त्तौड़गढ़ सर्किल में गाडोला, रूपाखेडी एवं नंदवाई में शिविर लगेंगे। डूंगरपुर सर्किल झरनी एवं धेचरा मासूर में शिविर लगेंगे। अजमेर सर्किल मंे लोटियाना एवं सूरजपुरा में शिविर लगेंगे। प्रतापगढ़ सर्किल में देवला एवं उदयपुर में खाजूरी में शिविर लगेगा।

error: Content is protected !!