विश्व जनसंख्या दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

beawar-samacharब्यावर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस आयोजन के मौके पर प्रातः 7.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में जनसंख्या नियंत्राण के दुष्प्रभाव व छोटे परिवार के महत्व के विषय में संदेश दिया गया। ’’नियोजित परिवार-खुशियां अपार’’- ’’छोटा परिवार-सुखी परिवार’’ तथा कन्या भ्रूण हत्या पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी जवाजा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवाजा में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत दोपहर 12 बजे विजेता प्रतियोगी एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्रा में उत्कुष्ठ कार्य करने वाली आशा कौशल्या आंगनबाड़ी अतीतमण्ड एवं राजकुमारी आंगनबाड़ी बायला तथा एनएम सीता बारूपाल उपस्वास्थ्य केन्द्र नून्द्रीमेन्द्रातान, शहनाज बानो उपस्वास्थ्य केन्द्र काबरा , सुशीला चौहान उपस्वास्थ्य केन्द्र दुर्गावास, बीना जैकब स्टाफ नर्स 2 को पीपीआईयूसीडी एवं गायत्रा देवी एलएचवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशनपुरा तथा निबंध प्रतियोगिता में लक्षिता को प्रथम, संगीता पंवार व माया चौहान को द्वितीय एवं मोती सिंह व अर्चना पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर इन्हें समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. चंद्र प्रकाश कुमावत एवं बीपीएम वाजिद अख्तर ने परिवार कल्याण संबंधी योजनाओं के महत्व के बारे जानकारी दी।–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु लगेंगे शिविर
ब्यावर,11 जुलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम सूरजपुरा व लोटियाना में 13 व 14 जुलाई को अवाप्ति की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर प्रातः 10 से सायं 5.30 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम सूरजपुरा व लोटियाना में 13 व 14 जुलाई को चैक वितरण शिविर लगाया जा रहा है, अतः संबंधित पटवारी एवं भू.अ.निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर हितबद्ध व्यक्तियों की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे। –00–
श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला 2017 हेतु
मेला समिति की बैठक सम्पन्न
ब्यावर, 11 जुलाई। नगर परिषद ब्यावर मेंं प्रातः 11.00 बजे श्रीमती बबिता चौहान सभापति महोदया की उपस्थिति में एवं श्रीमती कौशल्या तुनगरिया मेला संयोजक की अध्यक्षता में मेला समिति की बैठक सभापति कक्ष में आयोजित कि गई जिसमें मेला समिति सदस्य श्री मंगत सिंह (मोनू),श्री कैलाश गहलोत, श्री ईश्वर तंवर, श्री अंगदराम अजमेरा सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में श्री रामकिशोर राजस्व अधिकारी, श्री भगवान दास नागौरा, कनिष्ठ लिपिक उपस्थित हुए। समिति को तेजाजी थान तेजा चौक के पुजारी श्री ओम चौधरी ने अवगत करवाया की इस वर्ष दो दषमी है अतः समिति ने निर्णय लिया कि दिनांक 29 अगस्त 2017 से 30 अगस्त 2017 तक ग्राम सेदरिया एवं 30 अगस्त 2017 से 2 सितम्बर 2017 तक तेजा चौक,सुभाष उद्यान, रंगमंच, ओपन थियेटर, विजयनगर रोड प्राईवेट बस स्टेण्ड पर श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष समिति ने यह भी निर्णय लिया कि प्रति वर्ष की भॉति पूर्वानुसार दिनांक 30 अगस्त 2017 से 2 सितम्बर 2017 तक (चार दिन) तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजक द्वारा आयोजित किये जायेंगे एवं समिति में मेले की सुव्यवस्था हेतु टेन्ट व्यवस्था, माईक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेचवर्क, दुकानों का आवंटन हेतु आवेदन पत्रा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, आयोजित करने, सफाई व्यवस्था, इत्यादि आवश्यक व्यवस्था करने पर निर्णय लिया गया। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि मेले में लगने वाले झुले, दुकाने, खेल तमाशे वाले इत्यादि कि दरों का पूर्व की दरों में न्यूनतम 10 प्रतिशत वृद्धि करनें का निर्णय लिया गया है। इस हेतु सम्बन्धित विभागो को मेले की सुचारू व्यवस्था करने बाबत् आदेश जारी कर दिये जायेंगे। मेले की अन्य व्यवस्था हेतु दिनांक 24 जुलाई 2017 को बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। अन्त में सभापति एवं मेला संयोजक द्वारा सधन्यवाद ज्ञापित कर बैठक सम्पन्न की गई।–0

error: Content is protected !!