‘बेटी को दुलार’ कार्यक्रम आयोजित किया

Untitledभारत विकास परिषद के बेटी बचाओ अभियान के तहत ‘बेटी को दुलार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।सेटेलाइट हॉस्पिटल और सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उन बेटियों के लिए उपहार दिए गए जिनका जन्म परिषद के 55वें स्थापना दिवस पर हुआ। बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को तिलक लगा कर तथा उपर्णा पहना कर सम्मानित किया गया। प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी डॉ. कमला गोखरू ने पुत्रियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियां प्रकृति से ही सृजनशील होती हैं। समाज को बेटियों की बहुत अवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए दृष्टि रॉय ने कहा कि आज बेटियां देश का नाम हर क्षेत्र में रोशन कर रही हैं। उन्होंने लिंग भेद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।सेटेलाइट हॉस्पिटल के डॉ हरबंस सिंह दुआ ने अच्छे जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य के गुर बताए।सेंट फंसिस नर्सिंग होम की सिस्टर एनसी ने कहा कि इस यारह के कार्यकम समाज को नई दिशा देते हैं। कार्यक्रम समन्वयक अर्पिता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर सभी जच्चाओं को पोषक सामग्री भी भेंट की गई। इस अवसर पर डॉ सुरेश गाबा,सुबोधजैन, विभोर गर्ग,अनिल शर्मा, डॉ राधेश्याम अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मीनाक्षी गोयल, मोनिका आजाद, विनोद बंसल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

————- विशेष———–
परिषद के पदाधिकारी जब नवजात बेटी को जन्म देने वाली माता पदमा को सम्मानित कर रहे थे तो वह अचंभित हो गई। पदमा ने कहा आप लोगों की शुभकामना से मेरी हमारी अवश्य पूर्ण होगी। उसी वक्त नामकरण करते हुए अपनी बेटी का नाम तमन्ना रख दिया।
—————-
बेटी को जन्म देने वाली सलमा इतनी भाव विभोर हो गई कि उसकी आँखों में खुशी के आंसू छलक आए।

दिलीप पारीक
9414258895

error: Content is protected !!