3 हजार 296 को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये

अजमेर। जिला प्रशासन व उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा परिसर में आयोजित विशाल रोजगार सहायता मेले में आज लगभग 3 हजार 296 आशार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री मोहम्मद हनीफ ने रोजगार सहायता मेले का शुभारंभ किया और विभिन्न नियोजक संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टॉल्स पर जाकर आशार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए की जा रही कार्यवाही व प्रबंधन का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में युवक-युवतियों को ऋण के चैक भी दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मौके पर ही सिक्योरिटाज इण्डिया नोएडा, नवभारत फर्टीलाईजर श्री गंगानगर तथा शिव शक्ति बायोटेक प्लांट जयपुर की ओर से सर्वश्री प्रताप सिंह, लड्डू सिंह, देवाराम और हनुमान सहित आशार्थियों को सुरक्षा अधिकारी, गार्ड, सेल्समैन आदि के लिए रोजगार अवसर प्रमाण पत्र वितरित किये।
        सहायक निदेशक श्रीमती मीना शर्मा ने बताया कि 341 टे्रनी हेल्पर, श्रमिक 357 सुरक्षा गार्ड, 50 सुरक्षा सुपरवाईजर, 87 मशीन ऑपरेटर, 47 सेल्स एग्जयूकेटिव, 37 फिटर, 41 इलेक्ट्रिशियन, 11 डीजल मेकेनिक, 30 टर्नर, 75 फील्ड अधिकारी, 137 ऑपरेटर आई.टी.आई. 56 अपे्रन्टिस विभिन्न बीमा कम्पनियों द्वारा 640 सलाहकार एवं बीमा अभिकर्ता तथा अन्य विभिन्न पदों के लिए 1387 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।
        शिविर में स्वर्ण जयंती स्वरोजगार, पोप योजना में आशार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये तथा राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना  के अंतर्गत 125 आशार्थियों को स्वीकृतियां जारी की गई। अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आई.टी.आई. एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थानों ने बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और 548 युवकों से आवेदन पत्र तैयार करवाये गये।
        इस रोजगार सहायता मेले में अहमदाबाद गुडगांव, जयपुर, जोधपुर, अलवर, ब्यावर व अजमेर से निजी क्षेत्र की विभिन्न ख्याति प्राप्त 31 नियोजक संस्थाओं ने भाग लिया।
error: Content is protected !!