डी.डी.पुरम योजना की भूखंड आवेदन पुस्तिका में संशोधन

अजमेर। नगर सुधार न्यास के सचिव के अनुसार न्यास की डी.डी.पुरम योजना के भूखंड आवेदन पुस्तिका के पृष्ठ 3 के पैरा संख्या 4 में आवंटन हेतु प्रस्तावित भूखंड के क्रम संख्या 3 में भूखंड आकार 9.9 ग15 मीटर मुद्रण हो गया है । इसके स्थान पर 9.0 ग 19.5 मीटर पढ़ा जाये। पीले रंग के आवेदन पत्र के क्रम संख्या 6 के कॉलम 5 में पात्रता के अनुसार किसी एक पर सही चिन्ह का चयन करने हेतु लिखा गया है। बैंक में आवेदन स्वीकार करने के पूर्व इस कॉलम में सही चिन्ह के साथ आवेदित भूखंड का क्षेत्रफल भी अनिवार्य रूप से अंकित कराया जाये।

error: Content is protected !!