13 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को सप्लाई रहेगी प्रभावित

ब्यावर। विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मेन्टीनेन्स कार्य हेतु विद्युत निगम द्वारा 13 अक्टूबर व 15 अक्टूबर को छावनी पावर हाउस से निकलने वाले कसाई मौहल्ला फीडर की आपूर्ति प्रातः साढे़ 9 से दोपहर डेढ़ बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियन्ता (शहर-प्रथम) जी0एस0मीणा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रखरखाव व मरम्मत के चलते शनिवार 13 अक्टूबर तथा सोमवार 15 अक्टूबर को जय क्लिनिक, चम्पानगर, चर्च कम्पाउण्ड, मिशन कम्पाउण्ड, कसाई मौहल्ला, हरिजन बस्ती, पाली बाजार एवं संबंधित क्षेत्रा में प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक
ब्यावर। ब्यावर विधानसभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 15 अक्टूबर से आगामी 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जारही है। इस व्यवस्था के तहत मतदाता सूचियां समस्त मतदान केन्द्रों एवं स्थानीय चुनाव शाखा कार्यालय ब्यावर पर अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेंगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी( एसडीएम) ब्यावर इन्द्रजीत सिंह ने उक्त जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संबंधित मतदाता निश्चित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन कराने की कार्यवाही करा सकेंगे। कार्यक्रम के तहत संबंधित मतदान केन्द्र पर फार्म उपलब्ध रहेंगे जिन्हें पूर्ण कर मतदान केन्द्र के पदाभिहित अधिकारी व बूथलेवल अधिकारी (बीएलओ) को जमा कराया जा सकेगा।
21 व 28 अक्टू एवं 4 नवम्बर को रहेगा विशेष अभियान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के हितार्थ 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर को विशेष अभियान होगा, जिसमें पदाभिहित अधिकारी व बूथलेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का कार्य पूर्ण करेंगे।

राजनैनिक दल देंगे बूथलेवल ऐजेन्ट (बीएलए) नियुक्ति सूची

ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को मध्यनज़र रखते हुए क्षेत्रा के राजनैतिक दलों द्वारा मतदाता सूची के भागवार बूथ लेवल ऐजेन्ट (बीएलए) की नियुक्ति की जानी है। अतः सभी राजनैतिक दल ब्यावर विधानसभा के मतदाता केन्द्र की भाग संख्या एक से 248 में अपने बूथ लेवल ऐजेन्ट (बीएलए) की नियुक्ति करके उनकी सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ब्यावर में प्रस्तुत करेंगे ताकि मतदाता सूचियां अद्यतन होसकें।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया जाएगा

15 अक्टू. को डिवर्मिंग एवं हाथ धुलाई दिवस ब्यावर। बाल्यकाल से ही बच्चों में कृमि (कीडे़) नियन्त्राण हेतु राज्यसरकार के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 15 अक्टूबर एवं 12 मार्च को डिवर्मिंग दिवस का आयोजन किया जाता है। सीडीपीओ ब्यावर श्रीमती गीता शर्मा ने बताया िक इस कार्यक्रम के तहत 2 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पेट में विभिन्न प्रकार के होने वाले कीड़ों को खत्म कर बच्चों को तन्दुरूस्त बनाने केलिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोंपर डिवर्मिंग दवा पिलाने संबंधी कार्यक्रम एवं हाथ धुलाई कार्यक्रम सोमवार 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस संबंधित जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं।
सीडीपीओ ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि 15 अक्टूबर को वे अपने 2से 6 वर्ष तक के बच्चों को निकटवर्ती आंगनबाड़ी केन्द्र पर आवश्यक रूपसे निशूुल्क रूपसे डिवर्मिंग दवा का सेवन कराकर उन्हें स्वस्थ व तन्दुरूस्त बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं । उन्होंने यह भी बताया िकइस मौके पर बच्चों केा उत्तम स्वास्थ्य हेतु हाथ धोने की विधि भी समझायी जाएगी।

error: Content is protected !!