स्वच्छता में तकनीकी रूप से नवाचार करने वालों को सरकार करेगी पुरस्कृत

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय आमंत्रित कर रहा है आॅनलाईन आवेदन पत्र, प्रतियोगिता में आमजन सहित एवं स्कूली विद्यार्थी ले सकेगें भाग
vandana nogiyaअजमेर 26 अगस्त। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु तकनीकी रूप से नवाचार करने वाले ग्रामीणों एवं स्कृली विद्यार्थियों को
स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत सरकार पुरस्कृत करेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में तीन लाख रूपये मिलेगें।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु तकनीकी रूप से क्रियान्वयन में चुनौतिपूर्ण मुद्दों के तकनिकी समाधान हेतु नवाचार करने वाले ग्रामीणों एवं स्कृली विद्यार्थियों से 31 अगस्त तक भारत सरकार की बेबसाईट पर my gov portal (innovate.mygov.in) पर आनलाईन आवेदन मागें गए है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा तकनिकी समाधान से स्वच्छ भारत मिषन हेकाथोन का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संचालन में आसान मापनीय, पर्यावरण अनुकूल तकनीकी नवाचारों से समाधान करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को सरकार पुरूस्कृत करेगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तीन लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ लाख रूपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार दिये जायेगें। स्वच्छता कार्यक्रम में नवाचार करने वाले विद्यालयों को अनुकरणीय कार्यो के लिए विषेष श्रेणी के पुरस्कार दिये जायेगें। प्रतिभागी को भाग लेने के लिए प्रथम चरण हेतु my gov portal (innovate.mygov.in) पर आॅनलाईन रजिस्ट्रेषन 31 अगस्त17 तक करना होगा।

(विकास जादम)
जिला परिषद अजमेर
9829357770,9530300419

error: Content is protected !!