बूथो पर सूनी पीएम की ‘‘ मन की बात‘‘

IMG-20170827-WA0002अजमेर 27 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज सुबह 11 बजे मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी व दुरदर्शन पर हुआ। आज अजमेर दक्षिण में पहाडगंज स्थित राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय चैराहे के पास हेमू टी स्टाल पर सुनी जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की मन की बात में कहां कि धर्म के नाम पर हिंसा मंजूर नहीं है देश के हर नागरिक को कानून का पालन करना होगा कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस देश में सबको न्याय पाने का हक है। इसके बाद महिला टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर पीएम ने दी बधाई पीएम ने कहा कि बेटियों की हार को सवा सौ करोड़ लोगों ने अपने कंधे पर रख लिया आपने मैच जीता या नहीं जीताए लेकिन सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया प्रधानमंत्री ने बेटियों को देश की मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया यह पहली बार है जब बेटियों की हार को पूरे देश ने अपने कंधों पर उठा लिया। मंत्री भदेल ने मोदी जी की मन को बात को सुनने के बाद कहां कि हम सबको कानून की पालना करनी चाहिए व प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, उपमहापौर सम्पत सांखला, पार्षद मोहन लालवानी,भवानी सिंह जैदिया,अमृत नहारिया, देवकरण फुलवारी, गोविन्दराज, हेमन्त सुनारीवाल, प्रदीप तुनगरिया,ताराचंद सबलानिया,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हेमन्‍त सुनारीवाल,
आईटी प्रभारी,
आर्य मण्‍डल अजमेर दक्षिण
9829308606

error: Content is protected !!