विद्यार्थी पढ़ेंगे सिस्टर निवेदिता का चरित्र

swami-vivekananda-120अजमेर! विवेकानंद केंद्र द्वारा महाविद्यालयों के युवाओं हेतु स्वामी विवेकानंद की परम शिष्या भगिनी निवेदिता के जीवन एवं चरित्र पर आधारित उठो जागो युवा प्रेरणा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगी परीक्षा में अजमेर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। केंद्र के नगर प्रमुख रविंद्र कुमार जैन ने बताया आज युवाओं के बीच सबसे बड़ी समस्या अपने करियर को लेकर होती है। श्रेष्ठ कैरियर का चुनाव और उसमें धेय्य की स्पष्टता का विकास करने के लिए बौद्धिक एवं भावनात्मक स्तर पर अभ्यास किए जाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में नैसर्गिक गुणों के प्रगटीकरण के लिए एक दिवसीय कैंप के माध्यम से योग स्वाध्याय, संस्कार, मंथन तथा विषय प्रवर्तन की कला को भी विकसित करने की कला का अभ्यास कराया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नसीराबाद में होने वाले आवासीय कैंप के लिए भी उनका मनोनयन किया जाएगा। विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं।

कृपया उक्त समाचार आपके सम्मानीय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाषित कर अनुग्रहीत करें।
धन्यवाद
सादर
रविन्द्र कुमार जैन
नगर प्रमुख
संपर्क दूरभाष 9414618062

error: Content is protected !!