द्रौपदीदेवी में मॉं दुर्गा की पूजा अर्चना व गरबे की धूम

स्थानीय द्रौपदीदेवी सांवरमल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोढ़ा हवेली, नया बाजार स्थित विद्यालय में गरबा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना अग्रवाल ने माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व  दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री दृष्टि रॉय ( प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना), विषिष्ट अतिथि श्रीमती अर्पिता बंसल और श्रीमती तरूणा गोयल थे । जिनका विद्यालय की प्राचार्या ने  स्वागत किया । इस अवसर पर मां दूर्गा की पूजा अर्चना कर हलवा, पूरी का प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहन पारम्परिक परिधान धारण करके डाँडियों की खनक से सभी दर्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने अलग-अलग प्रस्तुतियाँ भी दी। जिनमें रॉक गु्रप द्वारा ‘‘राधा बिना श्याम’’ चेलेन्जर ग्रुप द्वारा ‘‘जय माँ अष्ट भवानी’’ फाईटर ग्रुप द्वारा ‘‘म्हारो सोनालो घडोलो रे‘‘, अमीषा एण्ड ग्रुप द्वारा ‘‘पंछीडा तू उड न जा‘‘, डिम्पल एण्ड  ग्रुप द्वारा ‘‘ नदी किनारे‘‘, आदि गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम में कत्थक नृत्यंागना दृष्टि रॉय ने नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। लगभग 2 घंटें तक विद्यालय में यह कार्यक्रम हुआ। छात्राओं के गरबा रास को देखकर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएँ भी अपने कदमों को नहीं रोक पाई और वे भी गरबा रास में रम गई। इस कार्यक्रम में विजेता छात्राओ एवं अध्यापिकाओं का चयन दृष्टि रॉय द्वारा किया गया जिनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन (ड्रेस/मेकअप) में प्रथम हर्षिता, द्वितीय सुरभी, तृतीय प्रांजल तथा छात्राओं के सीनियर वर्ग में प्रथम जया, द्वितीय हेमलता, तृतीय स्थान डिम्पल ने प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम प्रांजल, द्वितीय दीक्षा और तृतीय स्थान दिव्या शर्मा ने प्राप्त किया। अध्यापिका वर्ग में प्रथम स्वाति शर्मा, द्वितीय तनु श्रीवास्तव और तृतीय स्थान सुनयना अग्रवाल ने प्राप्त किया। इन सभी छात्राओं व अध्यापिकाओं को विषिष्ठ अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों व उत्सवो में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथिगणों को जलपान कराकर आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!