प्रभात फेरी पहुँची साध्वी रतन श्री जी से आर्षीवाद लेने

प्रभात फेरी के माध्यम से हरि संर्कीतन कर अध्यात्म का सन्देष घर-घर पहुँचना भगवद् प्राप्ती का श्रेष्ठ साधन साध्वी रतनश्री जी
DSCN5289अजमेर। 2 अक्टूबर 2017 सोमवार। परम श्रदेय गोवत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराज की सद्पे्ररणा एवं सन्यास आश्रम के अधिष्ठता स्वामी षिव ज्योतिषानन्द जी महाराज के पवन सानिध्य में गत 6 वर्षों से चल रही प्रभात फेरी एवं वात्सलय की मूर्ती साध्वी रतन श्री जी महाराज का आर्षीवाद एवं आर्षीवचन लेने सुन्दर विलास तेरापंथ भवन पहुँची। प्रभात फेरी परिवार के उमेष गर्ग ने बताया कि प्रभात फेरी का स्थानीय लोगो ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया आगन्तुम सभी श्रदालुओं को सम्बोधित करते हुए साध्वी जी ने कहा कि ’’भगवान राम, महावीर स्वामी, गौतम बुद्ध सहित सभी महापुरुषों ने मैत्री, सद्भावना, एवं अहिंस का पाठ पढ़ाया सभी वर्ग, समाज, पंथ, जाती के लोग महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म को चित्त में धारण करते हुए एक दूसरे के साथ भाईचारे से रहे सभी के साथ सम एवं मैत्री भाव रखे। छल, कपट एवं अहंकार हमारे सतकर्माें को नष्ट करता है इनसे बचे ये मनुष्य जीवन बडी मुष्कील से मिला है इसे सार्थक करने का प्रयास करें। प्रभात फेरी में संर्कीतन करने से एवं इस संर्कीतन को सुनने से भावना षुद्ध बनती है गुणों का विकास होता है! इस अवसर पर साध्वी हिम श्री जी ने भावपूर्ण भजनो की प्रस्तुती प्रदान की। आज प्रभात फेरी में श्री आलोक माहेष्वरी, लक्ष्मीनारायण हटुका, रामरतन छापरवाल, उमेष गर्ग, अषोक अग्रवाल, टिकम षर्मा, पुनीत गर्ग, प. महेष षर्मा, षान्तीलाल, कैलाष जोष्ी, अमर सिंह, सत्यनारायण माहेष्वरी, चन्द्रप्रकाष अग्रवाल, अनिल गर्ग, गोकुल अग्रवाल सहित आश्रम के वेद पाठी बालक एवं आचार्य उपस्थित रहे।
धनतेरस पर होगा महालक्ष्मी यज्ञ
षहर की आरोग्यता, समृद्धि एवं खुषहाली के लिये प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष भी कनकधारा स्त्रोत का सामूहिक पाठ एवं लक्ष्मी महायज्ञ महाराजा अग्रसेन स्कूल में निर्मित महालक्ष्मी मन्दिर में किया जायेगा प्रभात फेरी परिवार के उमेष गर्ग ने बताया की धनतेरस दिनांक 17 अक्टूबर को प्रातः 6ः00 बजे सन्यास आश्रम के वेदपाठी बटुक, एवं आचार्य जनहितार्थ यह अनुष्ठान करवायेंगे प्रभात फेरी के रामरतन छापरवाल एवं आलोक माहेष्वरी ने षहर के सभी हिचित्नक श्रदालुओं से महायज्ञ में आने की अपील की है उपरोक्त अनुष्ठान में प्रभात फेरी परिवार के साथ श्री राधा कुष्णा सखा परिवार, अग्रोहा बन्धू पष्चिम क्षेत्र, अन्तर्राष्ट्रीय वेष्य महासम्मेलन सहित अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठन भी भाग लंेगे।

(उमेष गर्ग)
मो.- 9829793705

error: Content is protected !!