गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बंद ब्यावर, 04 अक्टूबर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन गोहाना से जारी 11 केवी गोहाना,सनवा फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने की वजह से 5 अक्टूबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार सिंघाडिया, केएम बुलन्द, विश्वकर्मा, गोहाना उद्योगिक क्षेत्रा, गोहाना गांव, सनवा, लाम्बा, प्रतापपुरा, नरबदखेड़ा, केसरपुरा आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00– जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक गुरूवार 5 अक्टूबर 2017 को ब्यावर, 04 अक्टूबर। जवाजा पंचायत समिति सभागार में गुरूवार 5 अक्टूबर को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00– नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 24 से 27 में 5 अक्टूबर को भी होगी फोगिंग ब्यावर, 04 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा। नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। 5 अक्टूबर 2017 को भी वार्ड संख्या 24 से 27 में हरिजन कॉलोनी, जटिया कॉलोनी, कॉलेज रोड़, शास्त्रा नगर, बोहरा कॉलोनी, ब्रहानंद मार्ग, पोस्ट एंड टेलीग्राफ कॉलोनी, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, गायत्रा नगर, कुशाल नगर, महावीरगंज 03, नन्द नगर आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–0– वार्ड संख्या 28 से 31 में 6 व 9 अक्टूबर से फोगिंग कार्य होगा इसी प्रकार 6 से 9 अक्टूबर को वार्ड संख्या 28 से 31 में नन्द नगर 1 व 2, पंजाबी जीन, संचेती फैक्ट्री, जमालपुरा 3 से 9, प्रेमनगर, भार्गव कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, सोहन नगर, फतेहपुरिया अम्बेडकर कॉलोनी, हिम्मत नगर, कुमावत कॉलोनी, फतेपुरिया स्कूल मार्ग, रेदासपुरा, जमालपुरा, संजय नगर आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–00–ब्यावर, 04 अक्टूबर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन गोहाना से जारी 11 केवी गोहाना,सनवा फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने की वजह से 5 अक्टूबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार सिंघाडिया, केएम बुलन्द, विश्वकर्मा, गोहाना उद्योगिक क्षेत्रा, गोहाना गांव, सनवा, लाम्बा, प्रतापपुरा, नरबदखेड़ा, केसरपुरा आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00– जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक गुरूवार 5 अक्टूबर 2017 को ब्यावर, 04 अक्टूबर। जवाजा पंचायत समिति सभागार में गुरूवार 5 अक्टूबर को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00– नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 24 से 27 में 5 अक्टूबर को भी होगी फोगिंग ब्यावर, 04 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा। नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। 5 अक्टूबर 2017 को भी वार्ड संख्या 24 से 27 में हरिजन कॉलोनी, जटिया कॉलोनी, कॉलेज रोड़, शास्त्रा नगर, बोहरा कॉलोनी, ब्रहानंद मार्ग, पोस्ट एंड टेलीग्राफ कॉलोनी, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, गायत्रा नगर, कुशाल नगर, महावीरगंज 03, नन्द नगर आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–0– वार्ड संख्या 28 से 31 में 6 व 9 अक्टूबर से फोगिंग कार्य होगा इसी प्रकार 6 से 9 अक्टूबर को वार्ड संख्या 28 से 31 में नन्द नगर 1 व 2, पंजाबी जीन, संचेती फैक्ट्री, जमालपुरा 3 से 9, प्रेमनगर, भार्गव कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, सोहन नगर, फतेहपुरिया अम्बेडकर कॉलोनी, हिम्मत नगर, कुमावत कॉलोनी, फतेपुरिया स्कूल मार्ग, रेदासपुरा, जमालपुरा, संजय नगर आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–00–

beawar-samacharब्यावर, 04 अक्टूबर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन गोहाना से जारी 11 केवी गोहाना,सनवा फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने की वजह से 5 अक्टूबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार सिंघाडिया, केएम बुलन्द, विश्वकर्मा, गोहाना उद्योगिक क्षेत्रा, गोहाना गांव, सनवा, लाम्बा, प्रतापपुरा, नरबदखेड़ा, केसरपुरा आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक
गुरूवार 5 अक्टूबर 2017 को
ब्यावर, 04 अक्टूबर। जवाजा पंचायत समिति सभागार में गुरूवार 5 अक्टूबर को प्रातः 10 से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया के अनुसार क्षेत्राधीन संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण जनसुनवाई में आवश्यक रूप से उपस्थिति होना सुनिश्चित करेंगे। –00–
नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 24 से 27 में 5 अक्टूबर को भी होगी फोगिंग
ब्यावर, 04 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
5 अक्टूबर 2017 को भी वार्ड संख्या 24 से 27 में हरिजन कॉलोनी, जटिया कॉलोनी, कॉलेज रोड़, शास्त्रा नगर, बोहरा कॉलोनी, ब्रहानंद मार्ग, पोस्ट एंड टेलीग्राफ कॉलोनी, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, गायत्रा नगर, कुशाल नगर, महावीरगंज 03, नन्द नगर आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–0–
वार्ड संख्या 28 से 31 में 6 व 9 अक्टूबर से फोगिंग कार्य होगा
इसी प्रकार 6 से 9 अक्टूबर को वार्ड संख्या 28 से 31 में नन्द नगर 1 व 2, पंजाबी जीन, संचेती फैक्ट्री, जमालपुरा 3 से 9, प्रेमनगर, भार्गव कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, सोहन नगर, फतेहपुरिया अम्बेडकर कॉलोनी, हिम्मत नगर, कुमावत कॉलोनी, फतेपुरिया स्कूल मार्ग, रेदासपुरा, जमालपुरा, संजय नगर आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!