राधागोपाल संग भक्तों ने किया महारास

हर्षोल्लास से मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव
Goaplji 2ब्यावर, 6 अक्टूबर। 16 कलाओं से सुसज्जित चंद्र, चहुंओर धवल रोशनी, श्वेत पोशाक में सजे राधागोपाल और भजनों पर महारास करते भक्त। अलौकिक आनंद से भरा यह मनभावन नजारा दिखा गोपालजी मोहल्ला स्थित श्री राधा गोपाल मंदिर में। मौका था श्री की ओर से आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव का।
गायक विजय मंडोरा व निशांत मंगल ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद गायक गोपाल वर्मा ने सुमधुर वाणी में भावपूर्ण भजनों से भक्ति की शीतलता बिखेरी। लाड़ली अदभुत नजारा तेरे बरसाने में है.., राधा बरसाने वाली तेरो पुजारी है गिरधारी.., हारे का तू है सहारा सांवरे.., तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे.., कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे.. जैसी भक्तिमय प्रस्तुति दी। शरद निशा में भक्तों ने महारास किया। रात 12 बजे पं.सुधीर शर्मा ने युगल सरकार की महाआरती की। ठाकुरजी को भोग लगाकर खीर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अमित बंसल, सुमित सारस्वत, मोनू अरोड़ा, सत्यनारायण अग्रवाल, दिलीप खत्री, अंजू गर्ग, उर्मिला भाटी, मनीषा गर्ग, ज्योति अग्रवाल, हेमंत शर्मा, मयंक सिंहल, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, मनोज अग्रवाल, संस्कार मंगल, राजेंद्र मंगल, सुनील मित्तल, गिरधारी अग्रवाल सहित कई भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। राधा गोपाल प्रभु ने सफेद पुष्पों से बने फूल बंगले में अलौकिक दर्शन दिए। खास बात यह रही कि शरद चंद्र किरणें सीधी भगवान पर आ रही थी। यह दुर्लभ दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे।

error: Content is protected !!