अब पूरा राशन मिल रहा है संजू को

Untitledअजमेर, 6 नवम्बर। जिले में भामाशाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से लोगों को जहां समय पर भुगतान प्राप्त हो रहा है , वहीं राशन की सामग्री भी पूरी मात्रा में मिल रही है।
जिले के सरवाड़ तहसील की ग्राम पंचायत सतोलाव (सनोदिया) निवासी महिला मुखिया श्रीमती संजू का कहना है कि उसे भामाशाह योजना का पूरा लाभ मिल रहा है । उसकी नरेगा की राशि सीधे बैंक खातें में जमा हो रही है जिससे नजदीकी पे-पाईन्ट से प्राप्त कर लेते हैं। पे-पाईन्ट होने से बैंक में लम्बी लाईन में नहीं लगना पड रहा है। राशन भी अब हमें पॉश मशीन के द्वारा हमारे अगुंठे के फिंगर प्रिन्ट से मिल रहा है जो कि हमें समय पर मिल जाता है। इस योजना के बाद जिसका राशन होगा उसी परिवार के सदस्यों को राशन मिल रहा है। इस योजना से पहले राशन डीलर से पूरा माल भी नहीं मिल पाता था तथा हमें इसकी जानकारी भी नहीं मिलती थी। लेकिन अब हमें पूरा राशन मिल रहा है।

error: Content is protected !!