बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ने की जियारत

अजमेर। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और प्रमुख विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की नेता बेगम खालिदा जिया ने गुुरुवार को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर अकीदत के फूल और चादर पेश किये। खालिदा जिया के साथ उनकी पार्टी के नेताओं और बांग्लादेश की मीडिया का 11 सदस्यीय दल भी अजमेर आया है। खालिदा जिया ने अजमेर में अपनी यात्रा को धार्मिक बताते हुए मीडिया से बातचीत नहीं की।
सड़क मार्ग से अजमेर आई खालिदा जिया सीधी दरगाह पहुंची। खालिदा और उनके साथ आये दल के सदस्यों ने ख्वाजा साहब की मजार पर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश की। खादिम कलीमुद्दीन और अजीजुद्दीन ने दल को जियारत करवाईं। दल का दरगाह कमेटी की ओर से भी इस्तकबाल किया गया। दरगाह में खालिदा की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए। जियारत के समय दरगाह को एक तरफ  से पूरा खाली करवा लिया गया था। खालिदा की सुरक्षा के मद्देनजर उनके यात्रा मार्ग पर भी एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की गई थी। जियारत के बाद खालिदा जिया का पूरा कारवां सर्किट हाउस पहुंचा। सर्किट हाउस पर खालिदा और उनके साथ आये राजनेताओं और पत्रकारों ने दोपहर का भोजन किया। इस दौरान यहां भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे।
error: Content is protected !!