प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को चैक वितरित

अजमेर। नगर निगम द्वारा स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना के तहत साल 2011-12 में प्रशिक्षण पाने वाली 205 महिलाओं को टूल किट, प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण भत्ते के 2 लाख 95 हजार के चेक वितरीत किये गये। अग्निशमन कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान निगम मेयर कमल बाकोलिया, निगम सीईओ विनिता श्रीवास्तव, आयुक्त सतीश बारूपाल, बजरंग सिंह और बीओपी शाखा प्रबंधक एम टी वाधवानी ने 6 माह तक आरी तारी, ड्रेस डिजायनिंग, कशीदा और ब्यूटीशियन का कोर्स करने वाली महिलाओं को प्रति अभ्यर्थी 10 हजार रुपये के हिसाब से लगभग 3 लाख का प्रशिक्षण भत्ते के चेक दिये। प्रभारी अधिकारी सी पी कटारिया ने बताया कि 99 महिलाओं को बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान और 105 महिलाओं को जनशिक्षण संस्थान ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर बैंक ऑफ  बड़ोदा के उप महाप्रबंधक एम एस चौहान सहित पार्षद मौजूद थे।
error: Content is protected !!