राजनीति हो या खेल का मैदान हम हर समय सामना करने को तैयार – गौतम

shatrugn gautam 2केकड़ी राजनीति हो या खेल का मैदान हम हर परिस्थिति में हर चीज का मुकाबला करने को हर समय तैयार रहते हैं जिस तरीके से क्रिकेट के खेल में हर बाल एक नए कीर्तिमान के साथ आती है उसी तरह राजनीति में भी हर समय जागरुक व चौकस रहना पड़ता है मैंने राजनीति में सेवा के मकसद से कदम रखा था और आज आप सभी को यह बताते हुए मुझे खुशी होती है कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के 51 पंचायतों में ग्रामीणों को कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण हमारी सरकार ने किया है साथ ही हर पंचायत पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिया चिकित्सा केंद्र खोलें उसके साथ-साथ पशुओं के लिए पशु चिकित्सा उपकेंद्र भी खोलें केकड़ी नगर में हर कॉलोनी में शानदार सीमेंटेड सड़कें सीसीटीवी कैमरे बाईपास व शीघ्र ही रिंग रोड का काम भी चालू होने वाला है यह केकड़ी शहर के लिए गौरव की बात है साथ ही मेरे समक्ष केकड़ी क्षेत्र के ऊर्जावान युवा खिलाड़ी बैठे हैं इनके लिए भी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र ही पटेल मैदान के पास में प्रारंभ किया जाएगा जिससे इसका बालक व बालिकाएं सभी समुचित उपयोग हो सके इसी क्रम में हम केकड़ी में बस स्टेशन का निर्माण वर्तमान बस स्टेशन के पास ही पशु चिकित्सा की भूमि के आसपास की जमीन को मिलाकर करेंगे ताकि माता बहनों व हर वर्ग के सदस्य के उपयोग में सहूलियत रहे प्रकार हम हर चीज को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करते हैं यही हमारी सोच है बाईपास का निर्माण होकर चालू होने के कारण अब शहर के मध्य से गुजरने वाला भारी यातायात बाई पास होते हुए गुजरने से ट्रैफिक समस्या से बहुत हद तक केकड़ी नगर वासियों को निजात मिली है मैं क्षेत्र के विकास के लिए हर व्यक्ति से मंच पर तार्किक वार्तालाप के लिए हर समय तैयार हूं कि केकड़ी नगर का आज से पूर्व में कितना विकास हुआ व वर्तमान 4 वर्ष के कार्यकाल में जो हमने विकास के कार्य करवाए हैं उस पर कोई भी व्यक्ति सीधे वार्तालाप कर सकता है हम पीठ पीछे बातें करने में विश्वास नहीं करते हैं यह वक्तव्य संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज वंडर सीमेंट द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में दीया वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित केकड़ी क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे वह विशिष्ट अतिथि के रुप में पार्षद सुरेंद्र जोशी पीयूष राठी मुकेश नायक व सांवर लाल उपस्थित थे प्रारंभ में वंडर सीमेंट के स्थानीय शिवकृपा इंफ्राप्रोजेक्ट्स के प्रतिनिधि गिरधारी चौधरी वंडर सीमेंट के अधिकारी शैलेंद्र कुमार प्रफुल्ल टांक, मुस्ताक शेख कानाराम टाक व जितेंद्र जांगिड़ ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि केकड़ी को एक ऐसा युवा व कर्मठ विधायक मिला है जिनके कार्यकाल में केकड़ी क्षेत्र का संपूर्ण नियोजित विकास हुआ हैे सड़क, पानी, बिजली चिकित्सा व्यवस्था हो हर क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास के कार्य हुए हैं आज प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडियों को यही शुभकामनाये देता हूँ कि अनुशासित तरीके से खेलते हुए अपने जीवन में प्रगति के नए आयाम स्थापित करें।वंडर सीमेंट के प्रवक्ता गिरधारी चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में केकड़ी,सावर, पारा खवास,जूनियाँ,गणेशपुरा,

बिलावटीया खेडा की कुल सोलह टीमे भाग ले रही है पहले दिन 8 मैच हुए जिनमे से केकड़ी स्टर्नस,सेवन स्टार क्लब भराई,आमली सुपर ,वीर क्लब,शिव क्लब पारा,चारभुजा क्लब स्यार,लायन्स क्लब केकड़ी ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया,।

error: Content is protected !!