इन परिवारों को कब मिलेगा आशियाना

फ़िरोज़ खान
IMG_20171102_141643बारां 4 दिसंबर । बमनगवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहरिया कालोनी में आज भी कई सहरिया परिवारों को सरकारी आवास नही मिले है । इसी कालोनी के महेश पुत्र तेजा सहरिया अपने परिवार के साथ एक टापरी में जीवन बसर कर रहा है । महेश सहरिया ने बताया कि मेरे 6 बच्चे है । रहने के लिए आवास नही है । सर्दी, गर्मी, बारिश इसी टापरी में निकालते है । रसद विभाग से मिलने वाली राशन सामग्री भी नही मिलती है । इसी टापरी रहना और इसी में खाना बनाते है । इसी तरह महिला मिन्ता पत्नी हरदास ने बताया कि रहने के लिए न टापरी है और न सरकारी आवास है । कालोनी में ही किराए के मकान में रहती हूँ । मेरे 3 छोटे छोटे बच्चे है । इन परिवारों पीएम आवास योजना का लाभ भी नही मिल रहा है । इन परिवारों के सामने रोजगार का तो संकट है ही साथ मे रहने के लिए आवास भी नही है । सर्दी , गर्मी, बारिश के मौसम इन परिवारों को टापरी में ही जीवन जीना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत का कहना है कि बमनगनवा सहरिया कॉलोनी में 2 लोगों को ही पीएम आवास योजना में नाम आये है ।

error: Content is protected !!