उपखण्ड अधिकारी ने किये वितरण गर्म कम्बल

IMG-20171214-WA0193सरवाड़-अजमेर[ इक़बाल खान] उपखण्ड अधिकारी श्री सूरज सिंह नेगी द्वारा भीषण ठिठुरती सर्दी में खुले आकाश के नीचे सो रहे बेसहारा गरीब व्यक्तियों को सर्दी से बचने हेतु कम्बल वितरण कर मानवता की सेवा करते हुये नजर आये। समूचे कस्बे
सरवाड़ में रात्रि में खुले में सो रहे लोगों को मामू साहब की दरगाह और दरगाह बाजार ढूंढ ढूंढ कर कम्बल वितरित किये।आज दस जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। आप लोग इस तरह गरीब व्यक्तियो को कम्बल वितरण करते अक्सर किसी नेता को देखा होगा। और नेता कम्बल वितरण करता है तो उस कम्बल के बदले वोट की मांग करता है या फिर उस नेता को वोट की लालच में कम्बल वितरण करता है। लेकिन हमारे उपखण्ड अधिकारी सूरज सिंह नेगी एक दरिया दिल इंसान है। और नेगी साहब की यह नेकिया और मानवता के प्रति स्नेह,पेड़ो के प्रति प्रेम,इनमे कूट कूट कर भरा हुआ है। इनके इस स्नेह भरे दिल की वजह से उपखण्ड अधिकारी को सूरज सिंह नेगी समूचे टोंक में प्रषिद है। साथ ही उपखण्ड अधिकारी सूरज सिंह नेगी एक साहित्यकार के रूप में जाने जाते है। उपखण्ड अधिकारी से इस तरह मानव सेवा के बारे में पूछने पर बताया की मुझे मानव सेवा करने से मन को शान्ति मिलती है जहाँ मन की शान्ति हो वहा सकून मिलता है।

इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!