दरगाह को तोडऩे की बात से सभी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची

राजस्थान मुस्लिम परीषद एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के समर्थन से जिला प्रशासन को मुख्य मंत्री वे गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

IMG_20171215_173122समय 3.30 दोपहर को कलेक्टर मस्जिद के पास जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज वे सभी धर्मों के लोग एकत्र हो कर गांधीवादी तरीक़े से शांतिपूर्ण ढंग से जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे
गुलजार अहमद के नेतृत्व मे विभिन्न सामाजिक संगठनों के समर्थन मे जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गुलजार अहमद ने बताया कि शिव सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री लखन सिंह पवार ने सोशल मीडिया पर एक विडियों वायरल किया है जिसमें बाबरी मस्जिद की तरह सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को तोडऩे की बात कही गई जिसकी वजह से सभी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची वे रीयाज अहमद मंसूरी ने कहा पूरे भारत से हर रोज सभी धर्मो के लोग हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई गरीब नवाज की दरगाह में दशन करने आते खाशकर हिन्दू भाई बहन 70 प्रतिशत आते है ये अपनेआप मे कौमी एकता की मिशाल है के बहम्रा की नगरी पुष्कर से जो फूल आते है जो ख्वाजा साहब की मजार मे प्रतिदिन हजारों किलो की तादाद में पेश किए जाते है सभी सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये समर्थन देने वालों में गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी. सवर्धम एकता समिति .अखिल राजस्थान हिदायतुल कमेटी मुस्लिम तेली समाज . शीशा खान विकास समिति.शहर जिला कोग्रेस अलपसंख्यक प्रकोष्ठ ज्ञापन देने वाले गुलजार अहमद.रीयाज अहमद मंसूरी. राजवीर सिंह.शौकत अली.हाजी शफीकुल शेख .शरफुददीन मुलतानी .पारस जैन .सजजी मथीयुज . रफिक कादरी .सैयद सलाउद्दीन चिश्ती .सैयद हसन चिश्ती एवं अन्य लोग मोजूद थे अंत में सभी सामाजिक संगठनों ने देशवासियों से अपील की है कि भाईचारा वे शांति बनाए रखें सामप्रदायिकता फैलाने वाले समाज कटंको के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि देश में अमन चैन कायम रहे

error: Content is protected !!